rahul-gandhi-filed-nomination-for-congress-president-post

काफी दिनों से कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन अब बहुत जल्द कांग्रेस पार्टी को अपना नया अध्यक्ष मिलने वाला है. बता दें कि राहुल गांधी का पार्टी का अध्यक्ष बनने का रास्ता लगभग साफ़ हो चुका है. दरअसल राहुल गांधी ने आज अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिले की आज अंतिम तिथि थी. मौके पर राहुल के नामांकन दाखिले के दौरान उनके साथ सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. अभी तक कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य उमीदवार का नाम सामने नहीं आया है ऐसे में राहुल गांधी को ही पार्टी के लोग अध्यक्ष पद पर देख रहे हैं.

बता दें कि कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी इस पद पर पिछले 19 साल से विराजमान हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल करेंगे. वरिष्ठ पार्टी नेता सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी और अहमद पटेल तथा पार्टी के मुख्यमंत्री प्रस्तावक के रूप में पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे.

Read More on Political News: मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने भी ईवीएम को बताया हार का ज़िम्मेदार

रामचंद्रन ने कहा, ‘‘अब तक प्रदेश इकाई प्रतिनिधियों को 90 नामांकन दिए गए. नामांकन के लिए अब तक कोई आवेदन दाखिल नहीं हुआ है और आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है.’’ विभिन्न राज्यों से कांग्रेस प्रतिनिधि आज अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में मौजूद होंगे तथा पार्टी के शीर्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव करते हुए नामांकन के अपने सेट दाखिल करेंगे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here