2019 लोकसभा चुनाव के मध्येंजर देश मे सियासी हलचल बढ़ गई है। इसी क्रम मे अपने दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज ओड़ीशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे। लेकिन राहुल के ओड़ीशा पहुँचने पर अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसका एक वीडियो काफी ज़्यादा शेयर किया जा रहा है। और लोग जमकर राहुल गांधी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
#WATCH Congress President Rahul Gandhi checks on a photographer who tripped and fell at Bhubaneswar Airport, Odisha. pic.twitter.com/EusYlzlRDn
— ANI (@ANI) January 25, 2019
दरअसल हुआ ये कि राहुल गांधी जैसे ही भुवनेश्वर पहुंचे तो भुवनेश्वर एयरपोर्ट से बाहर आते समय जब वहाँ मौजूद फोटोग्राफर राहुल गांधी की फोटो लेनें लगे। तभी राहुल गांधी का फोटो ले रहा एक फोटोग्राफर अचानक सीढ़ियों से नीचे गिर गया। लेकिन जैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह देखा तो वे तुरंत सीढ़ियों से उतरकर फोटोग्राफर के पास पहुँच गए और उसे उठाया। बताया जा रहा है कि इस दौरान राहुल गांधी ने न सिर्फ ने उस फोटोग्राफर को उठाया बल्कि उसका हालचाल भी पूछा। जिसके बाद राहुल तो वहाँ से आगे बढ़ गए। लेकिन तब यह घटना वहाँ मौजूद कैमरों मे कैद हो गई थी जिसे अब जमकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ओड़ीशा से 2019 लोकसभा चुनाव का चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं। कुल जमा 21 लोकसभा सीटों वाले राज्य ओड़ीशा पर बीजेपी और काँग्रेस इन दोनों ही पार्टियों की नजरें टिकी हुई हैं। हालांकि ओड़ीशा के मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक के बीजेपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन मे जाने से इंकार करने के बाद दोनों ही पार्टियां अब सूबे मे अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान मे उतरेंगी। वहीं अगर 2014 मे हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहाँ की 21 लोकसभा सीटों मे से 20 सीटें BJD और एक सीट बीजेपी को हासिल हुई थी।