चौथी दुनिया ब्यूरो: संसद में नोटबंदी के मुद्दे पर आज फिर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की। इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ और संसद के दोनों सदनों को एक दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। इससे पहले शुक्रवार को भी हंगामे के चलते सदन को स्थगित कर दिया गया था.
आज सदन में हुए हंगामे में जहा एक तरफ विपक्ष की मांग है की प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर जवाब दे वही अरुण जेटली कह रहे हैं की विपक्ष बहस नही करना चाहता और वो बहस से पीछे भाग रहा है. हंगामे के चलते राहुल गांधी ने सदन के बाहर पीएम मोदी पर तीखा हमला किया।
राहुल गाँधी ने कहा की प्रधानमंत्री अपने कुछ मंत्रियों से बात करते हैं और जो चाहते हैं वही करते है. प्रधानमंत्री को सदन में आने की जरूरत ही क्या है. राहुल ने कहा की नोटबंदी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राहुल ने आरोप लगाया की प्रधानमंत्री बुलेट ट्रेन चलवाने की बात कर रहे हैं पर रेल की पटरियों के रखरखाव पर ध्यान क्यों नहीं देते. वही दूसरी तरफ मायावती ने भी मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा की अगर प्रधानमंत्री ने अरबों रूपये बुलेट ट्रेन में पैसे लगाने की जगह पटरियों के रख रखाव में लगाये होते तो आज ये हादसा नही होता.
कानपुर में रविवार को हुए रेल हादसे को लेकर आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु दोनों सदनों में अपना बयान दिया और इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने खा की इस हादसे के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और इसकी फोरेंसिक जाँच होगी. इस रेल हादसे में १४५ लोगों की मौत हो चुकी है.