चेन्नई: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं, यहां वह चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज फॉर वुमेन की छात्राओं के साथ संवाद कर रहे थे. हमेशा सफेद कुर्ता पायजामा पहनने वाले कांग्रेस अध्यक्ष आज केजुअल आउट फिट यानी टी-शर्ट और जींस में नज़र आए उन्हें इस लुक में देखकर कॉलेज की छात्राओं ने राहुल का अभिवादन भी किया जिसके बाद छात्राओं के साथ संवाद के दौरान पहली छात्रा ने जब राहुल गांधी से सवाल किया तो उन्होंने राहुल को ‘सर’ से संबोधित किया. इसके जवाब में राहुल गांधी ने छात्रा को टोकते हुए कहा कि क्या आप मुझे ‘सर’ के बजाय सिर्फ ‘राहुल’ कहकर पुकारेंगी. राहुल की इस टिप्पणी पर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट और चियर्स की आवाज से गूंज उठा.
राहुल के टी-शर्ट और जींस वाले लुक की मुरीद हुई छात्राएं- देखें वीडियो

छात्राओं के इस रिएक्शन को देखने के बाद राहुल भी मुस्कुराते हुए नजर आए.  छात्राओं से संवाद के दौरान Rahul Gandhi ने कहा कि मेहुल चौकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या के बीच एक समानता है, कि सभी देश छोड़कर भाग चुके हैं. उन्होंने कहा कि  भारत में इन दिनों एक वैचारिक लड़ाई चल रही है. एक विचारधारा लोगों को एक करने की है जो कहती है कि देश के सभी लोगों को एक साथ रहना चाहिए. विद्यार्थियों के बीच पहुंचे राहुल गांधी के हर सवाल पर स्टूडेंट्स चीयर अप करते दिखाई दिए.
राहुल गांधी ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री आप सब के बीच इस तरह खड़े होकर आप लोगों के सवालों को जवाब दे सकते हैं.  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चेन्नई में कहा कि 2019 में सरकार बनने पर हम महिला आरक्षण बिल पास करेंगे. 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं को आरक्षित होंगी.
Adv from Sponsors