नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : पश्चिमी यूपी में पहले चरण का मतदान चल रहा है इसी बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस और सपा के गठबंधन का 10 सूत्रीय अजेंडा पेश किया गया। कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा की कांग्रेस और सपा के गठबंधन से मोदी दर गए हैं वहीं राहुल गाँधी ने प्रधान मंत्री के रेनकोट वाले बयान पर कटाक्ष किया।
कॉन्फ्रेंस में अखिलेश और राहुल ने कहा की गठबंधन के दौरान जिन 6-7 सीटों को लेकर विवाद है, उसे जल्द बहुत जल्द सुलझा लिया जाएगा। इस दौरान लोगों ने अखिलेश और सवाल भी पूंछे.
अखिलेश और राहुल के एजेंडे में हर वर्ग के लिए कुछ खास प्रावधान किये गए है जिनसे युवाओं और बुजुर्गों दोनों को ही फायदा होगा. वहीं राहुल पीएम निशाना की पीएम को सिर्फ गूगल पर सर्च करना अच्छा लगता है और लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है।