रांची: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि वायुसेना देश की रक्षा में जुटी है और उसी का 30000 करोड रुपए चुरा कर (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया ।
झारखंड की राजधानी में शनिवार को आयोजित परिवर्तन उलगुलान महारैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “आज देश की तस्वीर ऐसी बन गई है कि जैसे ही देश के चौकीदार का नाम लिया जाता है लोग अपने आप कहते हैं ‘चोर है’ ।”
Congress President Rahul Gandhi at a rally in Ranchi, Jharkhand: Indian Air Force protects the country, Air force pilots sacrifice their lives but our Prime Minister steals money from the Air Force, and puts it in Anil Ambani’s pockets, it is a shame. pic.twitter.com/FnnZOtUYP2
— ANI (@ANI) March 2, 2019
राहुल ने कड़े शब्दों में कहा, ‘‘इससे अधिक शर्म की बात क्या हो सकती है कि जो सेना इस समय देश की रक्षा कर रही है उसी का धन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चोरी कर रहे हैं । मोदी सिर्फ सेनाओं का धन ही चोरी नहीं कर रहे हैं बल्कि वह किसानों से, मजदूरों से और आदिवासियों से उनकी जंगल और जमीन भी चोरी कर रहे हैं ।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘2013 में कांग्रेसी की सरकार में आदिवासियों के हक की रक्षा के लिए आदिवासी कानून एवं पेसा कानून बनाया लेकिन केंद्र में जैसे ही भाजपा के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी ने सरकार बनाई तो उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल लाकर किसानों की और आदिवासियों की जमीन हड़पने की कोशिश की । लेकिन कांग्रेस ने इसका लगातार विरोध किया जिससे केंद्र कि मोदी सरकार अपना बिल लागू नहीं कर पाई ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यूपीए सरकार द्वारा 2013 में लाए गए भूमि अधिग्रहण विधेयक में व्यवस्था थी कि जिस इलाके में भूमि का अधिग्रहण किया जाना हो वहां के कम से कम 80% किसानों की इस बात के लिए रजामंदी होनी चाहिए और उनकी रजामंदी होने के बाद बाजार दर के 4 गुना दर से जमीन की कीमत किसानों को दी जानी थी लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने इस व्यवस्था को बदलने की भरपूर कोशिश की जिससे अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों को गरीबों की जमीन दी जा सके लेकिन जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया ।
ये भी पढ़ें कांग्रेस को जिताइए मुफ्त घर पाइए- मुंबईकरों से राहुल का वादा
इन सब चोरों के नाम मोदी क्यों हैं?
ललित मोदी, नीरव मोदी, नरेन्द्र मोदी : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ParivartanUlgulanRally pic.twitter.com/6kC4Jywyo7— Congress (@INCIndia) March 2, 2019
राहुल ने दावा किया, ‘‘हाल में छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें गठित होने के बाद पहले किए गए वादे के अनुसार दो दिनों के भीतर किसानों के ऋण माफ कर दिए गए ।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने देश के शीर्ष 15 उद्योगपतियों के 3.5 लाख करोड़ रुपए के ऋण माफ कर दिए लेकिन किसानों, छोटे दुकानदारों, व्यापारियों और छात्रों के ऋण सरकार ने नहीं माफ किए ।उन्होंने कहा कि जल जंगल और जमीन किसानों की है, गरीबों की है, आदिवासियों की है. वह अंबानी, अडानी की नहीं है ।
कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान के हर गरीब व्यक्ति को गांरटी करके न्यूनतम आमदनी का पैसा उनके बैंक खाते में डाल देगी : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ParivartanUlgulanRally pic.twitter.com/CnlOcQrL8R
— Congress (@INCIndia) March 2, 2019
कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही हाल में गठित छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने तय किया है कि जो भी उद्योगपति उद्योग लगाने के लिए जमीन लेगा यदि उसका उपयोग 5 वर्षों के भीतर नहीं किया गया तो वह जमीन वापस वहां के किसानों और गरीबों को बांट दी जाएगी तथा इसी सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में टाटा को दी गई बड़ी जमीन कोई उद्योग न बनाए जाने के चलते वापस लेकर क्षेत्र के किसानों में हाल में उनकी सरकार ने बांट दी ।
झारखंड में आगामी लोकसभा चुनाव की प्रचार की शुरुआत करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘केंद्र की पूर्ववर्ती संप्रग एक और संप्रग दो की कांग्रेस की सरकारों ने जनता को मनरेगा दिया इससे पहले के कांग्रेस सरकारों ने हरित क्रांति दी, दुग्ध क्रांति एवं कंप्यूटर क्रांति कराई लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने जनता से सिर्फ झूठ बोला ।’’
ये भी पढ़ें लोकसभा चुनाव 2019: AAP से गठबंधन कांग्रेस में बगावत, अध्यक्ष राहुल गाँधी तक पहुंची बात
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses #ParivartanUlgulanRally in Ranchi, Jharkhand. https://t.co/k20rFjaWJM
— Congress (@INCIndia) March 2, 2019
राहुल गांधी ने शब्दों में कहा, “नरेंद्र मोदी हर भाषण में झूठ बोलते हैं, उन्होंने कहा था सभी गरीबों के खातों में 15-15 लाख रुपए जाएंगे लेकिन दिया क्या , ₹17 रोज के हिसाब से पैसा देने की योजना बनाई । आखिर गरीब जनता को मोदी ने क्या समझ रखा है?” उन्होंने मंच पर मौजूद झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता स्टीफन मरांडी को आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस दोनों क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर लड़ेगी और राज्य से भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करेगी ।
ये भी पढ़ें राहुल गांधी ने मोदी पर बोला हल्ला, कहा प्रधानमंत्री बिना पीआर 5 मिनट भी नहीं रह सकते