वहीं, झारखंड के सीएम रघुवर दास पर एक रैली के दौरान जूते-चप्पल फेंके गए. कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें काले झंडे दिखाए. रघुवर दास को सीएनटी-एसपीटी एक्ट में बदलाव करने पर आदिवासी संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, विरोध कर रहे लोगों ने शहीद स्थल का मेनगेट जाम कर उन्हें अंदर घुसने से रोक दिया. अचानक विरोध-प्रदर्शन से बौखलाए सीएम ने कहा कि मुझे अंदर जाने दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. ऐसा कहने के बाद समाधि स्थल का दरवाजा खोला गया. भारी विरोध के बावजूद रविवार को रघुवर दास ने शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Adv from Sponsors