जल्दी हो सकती है सुनवाई

भोपाल ब्यूरो

काजी कैंप विवाद अब विभिन्न आयोगों की दहलीज पर पहुंच गया है। मानव अधिकार आयोग, राज्य महिला आयोग, बाल संरक्षण आयोग और राज्य अल्पसंख्यक आयोग में पीड़ित महिलाओं ने शिकायत कर दोषी पुलिस जवानों पर कार्यवाही करने की मांग की है। महिला आयोग और अल्पसंख्यक आयोग ने मामले को गंभीरता से लेकर जल्दी ही इस पर सुनवाई का भरोसा दिलाया है।

शनिवार रात को राजधानी के काजी कैंप इलाके में दुकान बंद कराने के दौरान हुए विवाद में अब पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्ची के साथ हुई मारपीट के मामले और पुलिस प्रशासन द्वारा अपनाए गए ठिले रवैए से पीड़िताओं में नाराजगी है। लगातार महिलाओं को ही दोषी करार देते हुए उनके खिलाफ मामले बनाने की तैयारी की जा रही है।

इन हालात से परेशान होकर पीड़ित महिलाओं ने मंगलवार को मानव अधिकार आयोग, राज्य महिला आयोग, बाल संरक्षण आयोग और राज्य अल्पसंख्यक आयोग में आवेदन देकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। पीड़ित महिलाओं ने सिलसिलेवार पूरे मामले की जानकारी आयोगों को देते हैं घटना के बाद के फोटोग्राफ और वीडियो भी पेश किए हैं। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर राज्य महिला आयोग और राज्य अल्पसंखयक आयोग ने आश्वस्त किया है वे इस मामले में जल्दी ही दोषी पुलिस जवानों को नोटिस जारी कर आयोग में तलब करेंगे।

Adv from Sponsors