नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मनमोहन सिंह ने सोमवार को कांग्रेस का मैनीफेस्टो जारी कार दिया है। मैनीफेस्टो जारी करने के दौरान पंजाब कांग्रेस चीफ कैप्टन अमरिंदर सिंह और मैनिफेस्टो ड्राफ्टिंग पैनल के चेयरपर्सन रजिंदर भट्टल भी मौजूद रहे।
इस मैनिफेस्टो में कांग्रेस के तरफ से कई लोक लुभावन वादे किये गये हैं. इन वादों में कितना दम है ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस मैनिफेस्टो से ओउन्जाब की जनता को काफी उम्मीदे हैं.
घोषणापत्र के प्रमुख बिंदु :
– अगर पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सबसे पहले बेघरों को घर दिए जाएंगे।
– चार हफ्ते में राज्य में ड्रग्स की समस्या दूर की जाएगी।
– किसानों का बकाया कर्ज माफ कर बदिया जायेगा जाएगा।
– नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
– विद्यार्थियों को फ्री मोबाइल दिए जायेंगे
– लड़कियों को पीएचडी तक की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
– पंजाब की जरूरत पूरी होने के बाद ही यहां का पानी दूसरे राज्यों को दिया जाएगा।
– उद्योग और व्यापार के लिए 5 रुपए यूनिट बिजली दी जाएगी।
– युवाओं को हर महीने 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता।
– हर घर में रोजगार दिया जाएगा।