pune, software engineer, murderनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : पुणे के हिंदजवाड़ी में इन्फोसिस के दफ्तर में एक खौफनाक घटना हुई है जिसमें एक महिला का क़त्ल कर दिया गया है. मृतक महिला इन्फोसिस में काम करती है और सॉफ्टवेयर इंजिनियर है। जानकारी के मुताबिक महिला की हत्या गला दबाकर की गयी है.

मृतक महिला का नाम रासिला राजू है और वह 23 साल की है. इस वारदात के आरोपी का भी पता लगा लिया गया है. आरोपी इनफ़ोसिस में काम करने वाला सिक्योरिटी गार्ड है और उसी ने कंप्यूटर के तार से महिला का गला घोटा था. सिक्योरिटी गार्ड को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है.

सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली जाधव ने जानकारी दी है कि यह घटना शाम में पांच बजे के आसपास घटित हुई होगी, लेकिन हमें देर शाम करीब आठ बजे इसकी जानकारी मिली।’ एक सिक्यॉरिटी गार्ड ने रासिला को बेहोश देखकर पुलिस को जानकारी दी। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रासिला केरल की निवासी है रासिला छुट्टी के बावजूद अपना कुछ काम पूरा करने ऑफिस आई थीं। उनके दो अन्य सहयोगी बेंगलुरु से ऑनलाइन थे।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here