देहरादून: देश के लिए क़ुर्बान होने वालों में एक और शाहिद का नाम जुड़ गया। सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और सहित चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। सेना ने जवाबी कार्यवाही करते हुए 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले से जुड़े आतंकवादी कामरान सहित जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी भी मार गिराया है।लेकिन इस मुठभेड़ में उत्तराखंड के देहरादून के मेजर वीएस ढोंडियाल भी शहीद हुए। मंगलवार को देहरादून में लोगों ने मेजर को अंतिम विदाई दी।


जैसे ही मेजर वीएस ढोंडियाल का शव उनके घर पहुंचा सबकी आँखें नम हो गईं। सात महीने पहले ही मेजर वीएस ढोंडियाल की शादी निकिता कौल से हुई थी। पति का शव देखते ही पत्नी बदहवास हो गई, लेकिन वो अपने सास ससुर को हिम्मत बांधती भी दिखाई दी। इस दौरान निकिता की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वो अपने पति मेजर ढोंडियाल को सलूट करती दिखाई दे रही हैं।

उनकी शादी पिछले साल ही हुई थी, और उसे सालभर भी नहीं हुआ था। मेजर ने पिछले साल अप्रैल में नितिका कौल से शादी की थी। दिल्ली में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) के लिए काम करने वाली नितिका सोमवार सुबह देहरादून से दिल्ली के लिए निकली थीं। उन्हें रास्ते में खबर मिली और वह देहरादून लौट आई।

मेजर ढौंडियाल का पार्थिव शरीर सोमवार शाम देहरादून पहुंचा। साल 2011 में ही वीएस ढौंडियाल सेना में शामिल हो गए और उन्होंने अपने अधिकांश सेवा वर्ष जम्मू-कश्मीर में बिताए। इस मुठभेड़ में मेजर वीएस ढोंडियाल, हवलदार एस राम और सिपाही हरि सिंह एवं अजय कुमार शहीद हुए। इसके साथ ही पुलिस का एक हेड कांस्टेबल भी शहीद हो गया।

Adv from Sponsors