गुरुवार को इस देश ने अपने 40 जवानों को एक दर्दनाक आतंकी हमले में खो दिया. जिसके बाद देश के हर कोने में दुख के साथ ही साथ आक्रोश का माहौल भी देखने को मिला, इस हमले की आम जन मानस से लेकर राजनीतिक गलियारों से होते हुए बॉलीवुड शख्सियतों ने भी आगे आकर खुले तौर पर निंदा की है.

बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों ने अपनी भावना सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए व्यक्त की है. इसी हमले पर अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस हमले की कड़ी आलोचना की थी. अब फिर से अनुपम ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक कविता पोस्ट की है.

इस पोस्ट के साथ अभिनेता ने लिखा की ‘मुझे ये कविता एक टेक्स्ट मैसेज के तौर पर मिली,इस कविता में एक जवान की ज़िन्दगी की तुलना आम आदमी से की गयी है.इस कविता ने मुझे भावुक कर दिया है .’

अनुपम खेर ने कविता को अंग्रेजी में पढ़ा है उसके हिंदी बोल कुछ इस तरह हैं ‘तुमने डिग्री लेने के लिए तैयारी की लेकिन मैंने एक कड़ी ट्रेनिंग की,तुम्हारा तो दिन 7 बजे शुरू होकर 5 बजे ख़त्म हो जाता है, मेरा तो सुबह 4 बजे से रात 9 बजे तक चलता है. तुम्हें बेस्ट कंपनी ने हायर किया और सबसे अच्छा पैकेज मिला. मुझे मेरी पलटन मिली और 2 सितारे मेरे कंधे पर लगाए गए.’ आपको बता दें की इस कविता का आगे का अंश भी काफी भावुक कर देने वाला है. इसलिए इसको आपको भी एक बार तो सुनना ही चाहिए.

Adv from Sponsors