जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पिंगलिना में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। इस एनकाउंटर में मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल सहित चार जवान शहीद हो गए। साथ ही रक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में साउथ कश्मीर रेंज के डीआईजी अमित पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए हैं।

शहीद हुए जवानों में मेजर डीएस ढोढियाल के अलावा हेड कॉन्स्टेबल सेवराम, सिपाही अजय कुमार, सिपाही हरि सिंह और सिपाही गुलजार अहमद शामिल हैं।बताया जा रहा है कि मेजर समेत इन  जवानों ने आतंकियों को घेर रखा था। तभी आतंकियों की ओर से हुई गोलीबारी में उनकी मौत हो गई। इसके अलावा एक लेफ्टिनेंट कर्नल  सहित 5  जवानों  के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। 55 राष्‍ट्रीय राइफल में तैनात मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे।  

इससे पहले बीते शनिवार को जम्मू कश्मीर में तैनात मेजर बिष्ट राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास आइईडी डिफ्यूज करते वक्त विस्फोट में शहीद हो गए थे।

 

वहीँ आज सेना और आतंकवादियों के बीच करीब 10 घंटे तक चले मुठभेड़ के बाद सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के दो कमांडर मार गिराए हैं। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में पुलवामा अटैक का मास्टर माइंड अब्दुल रशीद गाजी भी है। जबकि इस कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना के 4 जवान भी शहीद हो गए। जिसमें राष्ट्रीय राइफल्स के एक मेजर भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक सेना ने उस बिल्डिंग को ही उड़ा दिया, जिसमें आतंकियों के छिपे होने की बात कही जा रही थी। इन दोनों आतंकियों की पहचान कामरान और गाजी राशिद बताई गई है. जिन्होंने पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रची थी.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। एसपी वैद्य ने लिखा कि वह सुरक्षाबलों को बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमांइड को ढेर कर दिया है।

 

वहीं हमले के बाद ही केंद्र सरकार ने सुरक्षाबलों को बता दिया था की देश के खिलाफ उठने वाले हर फन कुचल दिए जाए। देखिए हरी झंडी मिलते ही सेना एक्शन में आ गई है। सोमवार सुबह पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन छेड़ दिया है। खबर है की सेना ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। लेकिन एक बुरी खबर ये है की देश की हिफाज़त के लिए लड़ रहे हमारे जवान भी इसमें शहीद हो गए हैं। आतंकियों के साथ चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबल के 4 जवान शहीद हो गए हैं। शहीदों में मेजर रैंक का अफसर भी शामिल है, जबकि एक जवान घायल है। ये मुठभेड़ पुलवामा जिले के पिंगलिना इलाके में चल रही है।

सुरक्षाबलों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार फिलहाल फायरिंग रुकी हुई है। और आतंकियों की तलाश में सेना सर्च ऑपरेशन कर रही है। आत्नकियों के खिलाफ ये ऑपरेशन देर रात 12 बजे से चल रहा था, पूरी रात दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इलाके को घेर कर गांव वालों को बाहर निकाला जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमांइड गाजी राशिद भी इस इलाके में छिपा हो सकता है।

देर रात को इस ऑपरेशन को 55RR, CRPF और SOG के जवानों ने मिलकर चलाया। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को शुरू किया। जो जवान इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं उनमें मेजर डीएस डोंडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं। एक जवान घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्र बताते हैं की सेना को फिदाइन आतंकी आदिल दार के कुछ साथियों की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना की टीम ने जैश-ए-मोहम्मद के ही आतंकियों को एक घर के अंदर घेर लिया हैं। ये सभी आदिल अहमद डार के साथी ही हैं। इस एनकाउंटर में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई है। इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है।

ये एनकाउंटर सोमवार तड़के शुरू हुआ। एनकाउंटर में घायल हुए जवानों को एनकाउंटर वाले इलाके से निकाल कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन वहां पर उनकी मौत हो गई। एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में इंटरनेट बंद कर दिया है।

Adv from Sponsors