jallikattu

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया): जल्लीकट्टू के लिए अध्यादेश जारी कर कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई लेकिन समारोह के समर्थक स्थायी समाधान के लिए अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को भी जारी प्रदर्शन को हटाने के लिए जब पुलिस पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने हटने से साफ इंकार कर दिया।

पुलिस ने हल्के लाठी बल का इस्तेमाल किया तो प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रगान गाना शुरु कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण को करते हुए मरीना बीच का रास्ता बंद कर दिय़ा। पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर लोगों को इकट्ठे होने से रोक दिया है।

गौर हो केंद्र सरकार ने जल्लीकट्टू के समर्थन में अधयादेश पारित कर दिया था लेकिन प्रदर्शनकारियों की अपील है कि इस मामले का स्थायी समाधान ढूंढा जाए। क्योकि फिलहाल अध्यादेश को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here