कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की सड़क पर जब लोगों ने जलपरी देखा तो हैरान रह गए. ये जलपरी खुले आसमान के नीचे सड़क पर बने गड्ढे के किनारे बैठी नजर आई. जी हां, आपने बिलकुल सही सुना दरअसल यह असली जलपरी नहीं थी बल्कि एक मॉडल थी जिसे एक आर्टिस्ट ने वहां बैठाया था. इस आर्टिस्ट ने शहर की सड़कों पर ढेर सारे गढ्ढों के खिलाफ यह अलग तरह का विरोध प्रदर्शन कर रहा है.
बता दें कि बेंगलुरु की सड़के तो सिर्फ नाम का ही है ऐसा इसलिए कह सकते हैं कि यहां पर सड़के कम गड्ढे ज्यादा हैं. ऐसे में आर्टिस्ट बादल नंजुदस्वामी ने शहर की सड़कों पर ढेर सारे गढ्ढों के खिलाफ अनोखे तरीके से विरोध किया है.
बता दें कि इस कलाकार ने इस गड्ढे को डिज्नी कार्टून कैरेक्टर जलपरी के रहने की जगह बना दिया और एक मॉडल मर्मेड जलपरी बनकर वहां बैठ गई.
कलाकार बादल नंजुदस्वामी ने कबन पार्क जंक्शन इलाके में एक चौराहे पर बने गड्ढे को आसमानी रंग से रंगकर जलपरी रहने की जगह बना दिया। जलपरी बनकर एक मॉडल भी यहां बिठा दी गई और आसपास के लोग भी यह देखकर हैरान रह गए.
बेंगलुरु सड़कों की वजह से रोज दर्जनों हादसे हो रहे हैं. जिसकी वजह हैं यहाँ की सड़कों पर हुए गड्ढे जो आए दिन मौत का खेल खेल रही है.