gst

नई दिल्ली। एक देश एक टैक्स की तर्ज पर जीएसटी लागू होने के बाद पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया, जहां पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी करना पड़ा। जीएसटी लागू होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम हैं।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर हजारों की तादात में प्रदर्शनकारी जुटे गए। प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के पहुंचने से पहले स्टेडियम पर लगे बैनरों को भी फाड़ डाला। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद भगदड़ जैसा माहौल बन गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) के सिलेबस में बदलावों का ऐलान किया।

दरअसल, जीएसटी लागू होने से टैक्सों में बदलाव हुआ है, जिसके चलते सिलेबस में बदलाव करना पड़ रहा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जीएसटी पर भी विस्तार से चर्चा कर सकते हैं।

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष जी रामास्वामी के मुताबिक देश में लगभग दो लाख चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। और लगातार इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है।  ICAI की ओर से सीए की प्रवेश परीक्षा दो से 16 नवंबर तक देश के 172 शहरों में आयोजित कराएगा। इसके अलावा अबू धाबी, दुबई, काठमांडू और मस्कट में भी सीए की प्रवेश परीक्षा कराई जाएंगी।

ICAI के सेक्रेटरी वी. सागर ने कहा कि हम GST के समर्थन में हैं और पुलिस ने कोई भी लाठीचार्ज नहीं किया 

Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) के सेक्रेटरी वी. सागर के मुताबिक़ समारोह स्थल पर अधिक भीड़-भाड़ थी. प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले थे इसीलिए उनकी सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए ऑडीटोरियम में सीमित लोगों को प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई थी. इसी के चलते ऑडीटोरियम के प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में लोग जमा हो गये थे लेकिन पुलिस ने किसी पर भी लाठीचार्ज नहीं किया.

वी. सागर ने बताया कि ICAI पूरी तरह से GST का समर्थन करती है. हमारा मानना है कि केंद्र सरकार ने जो फैसला किया है उससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था और मज़बूत हो जाएगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here