अमरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप के विरूद्ध लोगों का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन में शामिल हो रह लोग ट्रम्प पर देश को बांटने और एंटी-वुमन पॉलिसीज का आरोप लगा रहे हैं. प्रदर्शन में हजारों महिलाएं भी शामिल हो रही हैं. इन विरोध प्रदर्शनों पर ट्रम्प ने कहा कि आखिर लोगों ने मुझे वोट ही क्यों दिया? हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि लोगों को अपना विचार रखने का हक है. इन विरोध प्रदर्शनों पर अपनी बात रखते हुए ट्रंप ने कई ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने कहा, शांतिपूर्वक प्रदर्शन हमारे देश की ताकत है. अगर मैं हमेशा सहमत न भी रहूं तो भी ये मानता हूं कि लोगों को अपनी सोच सामने रखनी चाहिए. ट्रंप ने कहा कि मैंने अपने खिलाफ प्रदर्शन देखा. लेकिन ये सब हम इलेक्शन के दौरान देख चुके हैं. जब लोगों को मेरा विरोध ही करना था, तो उन्होंने वोट ही क्यों दिया.
ट्रंप के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पोस्टर्स पर लिखा था, वुमन राइट्स आखिरकार ह्यूमन राइट्स है, ट्रम्प,पुतिन के हाथों का खिलौना नहीं है. बताया जा रहा है कि वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, शिकागो और बोस्टन समेत कई शहरों में हुए प्रदर्शन में करीब 40 लाख लोग शामिल हुए. वॉशिंगटन की सड़कों पर हजारों महिलाओं ने ट्रंप सरकार की नीतियों को लेकर प्रदर्शन किया. इसमें भारतवंशी अमेरिकी सांसद एमी बेरा, डेमोक्रेट्स के पूर्व विदेश मंत्री जॉन कैरी समेत कई नेता शामिल हुए.