लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. सियासी नेताओं के जुबानी हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक तरफ बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर नज़र आ रही है. पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी किये जाने के बाद कांग्रेस ने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है. आज यूपी के प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर जोरदार हल्ला बोला.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि इनसे बड़ा कायर, इनसे कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा है. इस दौरान पीएम पर तंज कसते हुए प्रियंका ने कहा कि ये प्रधानमंत्री आपकी बात सुनना तो छोड़िए, आपको जवाब देना नहीं जानते. प्रियंका गांधी का कहना था कि राजनीतिक शक्ति बड़े-बड़े प्रचार से नहीं आती है. टीवी पर दिखाने से नहीं आती है. राजनीतिक शक्ति वो होती है जो माने की जनता सबसे बड़ी है.जनता की बात सुनने की शक्ति, जनता की समस्याओं को सुलझाने की शक्ति, आलोचना सुनने की शक्ति, विपक्षी दलों की बात सुनने की शक्ति. लेकिन ये पीएम आपकी बात सुनना छोड़िए, आपको जवाब देना नहीं जानते.
गौरतलब है कि चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर भी हमलावर हैं. जिसका प्रियंका गांधी डटकर जवाब देती नज़र आ रही हैं. इस दौरान प्रियंका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोजगार, जीएसटी और नोट बंदी जैसे मुद्दों पर भी घेर रही हैं