नई दिल्ली : बच्चों से प्रधानमंत्री का प्रेम जहजाहिर है. कई मौकों पर उन्हें सिक्योरिटी घेरे के बाहर जाकर बच्चों से मिलते देखा गया है. आज भी एक ऐसा ही नजारा दिखा, जब प्रधानमंत्री अपना काफिला रुकवाकर खासतौर पर एक नन्ही बच्चे से मिले. बच्ची से प्रधानमंत्री ने बातचीत भी की और पूछा कि कौन सी घड़ी पहने हो?
दरअसल, दो दिन के गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी सोमवार को एक मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का इनॉगरेशन कर एयरपोर्ट जा रहे थे. वे काफिले में अपनी गाड़ी की अगली सीट पर बैठे हुए थे, तभी उन्होंने देखा कि सुरक्षा कर्मी, उनकी तरफ बढ़ रही एक बच्ची को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. ये देखकर प्रधानमंत्री ने काफिला रोकने को कहा. फिर नैंसी गोंडालिया नाम की उस चार साल की बच्ची को बुलवाकर प्रधानमंत्री ने उससे न सिर्फ मुलाकात ही, बल्कि बातचीत भी की.
नैंसी के परिजन ने कहा कि वो सुबह से ही प्रधानमंत्री जी से मिलने की जिद कर रही थी. सुबह ही तैयार हो गई. हम उसे लेकर सर्किट हाउस भी गए थे, लेकिन वहां वह पीएम से नहीं मिल पाई. लेकिन जग प्रधानमंत्री जी की उसपर नजर पड़ी, तो उन्होंने काफिला रुकवाकर उससे मुलाकात की. पीएम ने उसे आशीर्वाद भी दिया.