prime-minister-narendra-modi-departs-his-israel-visit

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले इजरायल दौरे के लिए रवाना हो गए हैं इसके अलावा यह पहला मौका है जब भारत का कोई प्रधानमंत्री इजरायल के दौरे पर गया है. पीएम मोदी का इजरायल दौरा तीन दिन का होगा और इसके बाद पीएम मोदी जर्मनी जाएंगे। जर्मनी में वह जी-20 समिट में शिरकत करेंगे जो हैम्‍बर्ग में आयोजित हो रही है।

इस मौके पर खुद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतान्‍याहू अपने ‘दोस्‍त’ पीएम मोदी का स्‍वागत करने के लिए तेल अवीव के सबसे बिजी एयरपोर्ट बेन गुरियॉन पर मौजूद रहेंगे। मोदी के दौरे में यह पहला मौका है जब नेतान्‍याहू किसी राष्‍ट्राध्‍यक्ष के साथ हर पल रहेंगे। रोटेम ने कहा कि यह पीएम मोदी के दौरे की अहमियत को बयां करने का हमारा तरीका है।

नेतान्‍याहू ने ट्वीट में लिखा था, ‘अगले हफ्ते भारतीय प्रधानमंत्री, मेरे दोस्‍त, नरेंद्र मोदी इजरायल आएंगे। साल 2014 में जब से पीएम मोदी ने देश की सत्‍ता संभाली थी, उस समय से ही इजरायल उनके आने का इंतजार कर रहा है। तीन वर्षों बाद उसका यह इंतजार खत्‍म हुआ और पीएम मोदी इजरायल रवाना हुए।

इजरायल सरकार के मुताबिक भारत और इजरायल के बीच संयुक्त रणनीतिक साझेदारी, कृषि और स्पेस क्षेत्र में सहयोग को लेकर आपसी समझौते होंगे। इसके अलावा भारत और इजरायल के बिजनस समुदाय की मीटिंग भी होगी। वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि आर्थिक रिश्ते मजबूत करना और लोगों से जुड़ना उनकी इजरायल यात्रा का अजेंडा होगा।

वहीं सूत्रों के मुताबिक, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि मोदी के साथ उनकी बातचीत में साइबर सुरक्षा समेत सहयोग के कई अहम क्षेत्रों पर चर्चा होगी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here