समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद कुँवर रेवती रमण सिंह के नेत्रित्व मे सिविल लाईन्स स्थित पत्थर गिरजाघर के पास धरना स्थल पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे देश मे लगातार बढ़ रही महंगाई , पेट्रोल डीज़ल की मुल्यवृद्धि ,रसोई गैस के बढ़े दाम और रोज़ मर्रा के इस्तेमाल की चीज़ो के आसमान छूते दाम को लेकर विशाल धरना पर्दशन करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित 16 सूत्रिय मांग पत्र ज़िला मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
लगभग तीन घन्टा चले पर्दशन मे सपा कार्यकर्ता मोदी और योगी सरकार के विरोध मे नारेबाज़ी करते रहे। हाँथों मे पेट्रोल डीज़ल रसोई गैस सब्ज़ी व खाद्ध सामाग्री की मुल्यवृद्धि को भाजपा शासन की नाकामी गिनाते हुए पोस्टर लहरा कर जमकर विरोध किया।धरना स्थल पर रसोई गैस सिलेंडर को हाँथो मे उठा कर कई युवा जोश मे नारे लगा कर भाजपा शासन को महंगाई की देन बता कर मोदी और योगी सरकार पर जम कर प्रहार किया।ज्ञापन मे कहा गया की महंगाई चरम सीमा पर है सभी देशों मे पेट्रोल और डीज़ल सस्ते हो रहे है।इनकी कीमत आसमान छूती जा रही है इसे जीएसटी के अन्तर्गत लाया जाए।
सरसों के तेल रिफाइण्ड तेल आदि घरेलू सामानो की कीमत आसमान छू रही है।जो किसानो से खरीद कर पूंजीपतियों के हाँथो बेची जा रही है।कहा जब रसोई गैस की कीमत कम थी तो गरीबो को मिट्टी का तेल भी मिल जाया करता था।अब जब उज्जवला योजना (मुफ्त गैस कनेक्शन) का प्रचार प्रसार किया जा रहा है तो एक हज़ार रुपये प्रति रिफिल गैस मिल रही है।मिट्टी का तेल भी बन्द कर दिया गया।विदेशी मुल्को की बात बात पर ज़िक्र करने वाली मोदी सरकार मे लोग फिर से लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हो गए हैं।मकान बनवाने के लिए मोरंग गिट्टी बालू का दाम भी लोगों के बस से बाहर हो गया है।पट्टे भी बड़े बड़े पूंजीपतियों को सौंप दिए गए हैं।
मांग पत्र मे बालू के पट्टे निषाद समुदाय को देने की मांग भी की गई।विद्युत दरो मे वृद्धि ,ध्वस्त कानून व्यवस्था,दिन दहाड़े लूट छिनैती और हत्या से प्रदेश का प्रत्येक ज़िला काँप रहा है।विश्विधालय एवं महाविद्यालयों मे बेतहाशा फीस वृद्धि एवं छात्रो का उत्पीड़न चरम पर है।मांग पत्र मे बेरोज़गार नौजवानो को रोज़गार , सहकारिता क्षेत्र की संस्थाओं पर जबरन कब्जा (प्रजातंत्र के नाम पर कलंक),बाढ़ पीड़ीतो की उपेक्षा व किसी प्रकार की शासन स्तर से कोई सहायता न करवाने,विपक्षी पार्टीयो व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही ,सड़को को गड्ढा मुक्त करने का झूठा आश्वासन, समाजवादी पेंशन बन्द कर गरीब महिलाओं के साथ अन्याय मेधावी छात्रों को लैपटाप देने की सुविधा समाप्त करने जैसे आरोप लगाते हुए राज्यपाल से जनता को न्याय दिलाने की मांग की गई।
धरना प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद कुँवर रेवती रमण सिंह , सै०इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव रवि , विधान परिषद सदस्य बासूदेव यादव ,पूर्व विधायक गण राम कृपाल ,हाजी परवेज़ अहमद , सत्यवीर मुन्ना , गामा पाण्डेय , इसरार अन्जुम , विजय वैश्य , महेन्द्र निषाद ,मोईन हबीबी , दिनेश यादव ,कृष्णमूर्ति सिंह यादव ,शुएब खाँ ,वज़ीर खान ,महबूब उसमानी ,भोला गुप्ता ,ओ पी यादव ,मो०गौस ,अभिमन्यु सिंह पटेल ,दुर्गा गुप्ता,विजय गुप्ता ,सबीहा मोहानी , मंजू यादव ,इन्दू यादव ,निर्मला यादव , रीता मौर्या , मीनू खत्री ,संदीप यादव ,तारिक सईद अज्जू ,विक्रम पटेल ,मयंक यादव जॉन्टी ,रमाकान्त पटेल ,बब्बन द्वबे ,अनुप यादव , मो०अज़हर , मशहद अली खाँ,पार्षद गण अनीस अहमद , नेम यादव ,फज़ल खान ,रमीज़ अहसन,जफर डव्वा ,मो०इसराइल , ओम प्रकाश केसरी ,शाहिद प्रधान , अनिल सिंह पटेल ,मृत्युंजय पाण्डेय ,रेहा अहमद ,अखिलेश कुमार गुप्ता ,अदील हमज़ा ,राजेश शर्मा , रामा यादव ,सत्या सिंह ,अशोक गुप्ता , नसीरुद्दीन राईन , मुराद मंसूरी ,राकेश वर्मा ,अजय यादव ,वकार अहमद , राकेश यादव ,लल्लन सिंह पटेल , बृजेश यादव , रोहित यादव ,श्यामू यादव ,जय प्रताप यादव ,जय सिंह यादव ,रितेश प्रजापति , जय शंकर रावत , रवि यादव , बिरेन्द्र यादव , आशीष यादव लल्ला ,किताब अली , माशूक अहमद ,शिव ओम सिंह , सै०फराज़ अली, नदीम अली ,मो०सुलतान , विजय महतो , ज़ामिन हसन ,सै०मो०अस्करी आदि सैकड़ो सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
शाहिद अब्बास रिज़वी के नेत्रित्व में मंहँगाई रसोई गैस पेट्रोल और सब्ज़ीयों की मुल्यवृद्धि का मुखौटा लगा कर पहोँचे अल्पसंख्यक सभा महानगर के कार्यकर्ता , गैस सिलेण्डर और हाँथों मे साईकिल उठा कर भी प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया।