president-ramnath-kowind-got-emotional-on-stage

गणतंत्र दिवस के मौके पर आज वायुसेना के गरूण कमांडो जेपी निराला को मरणोपरांत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अशोक चक्र से सम्मानित किया। इस सम्मान को लेने के लिए मंच पर शहीद निराला की मां और पत्नी पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो बहुत ही कम बार देखा गया है. दरअसल जैसे ही मंच पर शहीद कमांडो जेपी निराला का नाम पुकारा गया वहां पर बैठे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आंखें भर गईं।

राष्ट्रपति की भावुक होने की ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। तस्वीर में राष्ट्रपति रूमाल से अपनी आंखें पोंछते नजर आ रहे हैं। भारतीय वायुसेना के इतिहास में यह पहला अवसर था, जब किसी गरुड़ कमांडो को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।

गरुड़ कमांडो जेपी निराला तीन महीने पहले ही आतंकरोधी अभियान के तहत स्पेशल ड्यूटी पर कश्मीर के हाजिन में सेना के साथ तैनात थे। श्रीनगर में इसी ऑपरेशन के दौरान सेना की तरफ से की गई कर्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के भतीजे तल्हा रशीद को मारा गया था।

Read Also: जयपुर लिटरेचर फेस्ट में हथियार लेकर पहुँच गये कांग्रेस नेता शशि थरूर

शहीद निराला बिहार के रोहतास के रहने वाले थे। वे साल 2005 में वायु सेना में शामिल हुए थे। कमांडो निराला अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी सुषमा और 4 साल की बेटी जिज्ञासा हैं। पिता को अपने बेटे की इस शहादत पर गर्व है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here