प्रयागराज मेजा वन क्षेत्र चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अपने बकाया भुगतान को लेकर धरने पर हैं दैनिक श्रमिक कर्मचारी संघ प्रयागराज के महामंत्री भूपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वो सन 2000 से यहां सुरक्षा कर्मी के पद पर अस्थाई तौर पर काम कर रहे हैं उन लोगों की कुल संख्या 46 हैं।
उनका कहना की उन्हें पिछले 2 साल से पेमेंट नहीं मिला है उन्हें प्रतिदिन ₹201 रूपये दिए जाते है इसलिए उन्होंने 6 मई 2021 से कार्यालय में ताला लगा दिया हैं।
क्या है श्रेणियों की मांग
श्रेणियों की मांग है कि उनका भुगतान कागज़ पर किया जाए,उन्हें नगद पैसा नहीं चाहिए। भूपेंद्र ने कहा कि हर महीने भुगतान किया जाना चाहिए लेकिन 3 महीने में भुगतान किया जाता है पिछले 3 महीने का भुगतान मेजा रेंजर के के पांडेय से साइन ना कराकर कोरांव के रेंजर एस पी सिंह से साइन कराकर कर्मचारियों का पैसा गमन कर लिया गया है।
इस पूरे मामले की डीएम और सीएम तक लिखित शिकायत की है जबकि इस मामले में मेजा वन रेंजर्स के के पांडे का कहना है कि वो साइन न कराकर कोराव के रेंजर से साइन कराया गया निश्चित तौर पर चतुर्थ श्रेणीयो के कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है इस मामले को लेकर हमने डीएफओ से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा ऑफिस के कर्मचारियों ने कहा कि अभी वह नए हैं और उन्हें इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है।
आज आंदोलन कर्मियों से मुख्य वन संरक्षक अधिकारी दक्षिड़ी छेत्र के एन रविंद्र आये और इस पुरे मामले में जाँच का पूरा आश्वासन दिया है।