prasoon joshi got threat from karni sena

देश की सरकार या तो अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही है फिर लगाम लगाना नहीं चाहती है, तभी तो लम्बे समय से हो रहे पद्मावत फिल्म का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और तो और करनी सेना खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है और सरकार चुप रहकर बस तमाशा देख रही है. बता दें संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी देने वाले CBFC प्रमुख प्रसून जोशी करणी सेना के निशाने पर हैं.

दरअसल करणी सेना ने राजस्थान में प्रसून जोशी की एंट्री पर रोक लगा दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, करणी सेना ने धमकी देते हुए कहा कि चाहे सरकार प्रसून जोशी और जावेद अख्तर को सुरक्षा प्रदान कर दें. लेकिन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इन दोनों के आने का विरोध होगा. बता दें, जयपुर लिटरेटर फेस्टिवल 25-29 जनवरी तक चलेगा.

राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा, हम प्रसून जोशी और जावेद अख्तर को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में नहीं आने देंगे. प्रसून जोशी ने हमारी मां का अपमान किया है और अपनी मां के अपमान करने वालों को जयपुर में नहीं घुसने देंगे. इसके साथ ही करणी सेना ने धमकी दी है कि आज से जगह-जगह सड़कों पर प्रदर्शन होगा. जिसके तहत रास्ते रोके जाएंगे और कल से रेल को रोका जाएगा. उन्होंने कहा उसके बाद आगजनी भी शुरू हो सकती है. समय रहते अगर केंद्र सरकार पद्मावत फिल्म पर रोक नहीं लगाती है तो इसके गंभीर नतीजे होंगे.

Read Also: कश्मीर में मिलिटेंसी से ज़ुड रहे युवा

इस पूरे मामले में देश की सरकार कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है. लोग आए दिन पद्मावत फिल्म से जुड़े लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उन्हें मारने पीटने की बात कह रहे हैं और देश की सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here