लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार बजट में किए लोकलुभावन एलानों को अभी से ही जमीन पर उतारने की तैयारी में जुट गई है. एक निजी टीवी चैनल की खबर के मुताबिक, 25 फरवरी को पीएम मोदी खुद किसानों के खाते में पैसे डालने की स्कीम शुरू कर सकते हैं. वहीं पीएम मार्च के दूसरे हफ्ते में मजदूरों के लिए पेंशन स्कीम की शुरुआत कर सकते हैं.यानी लोकसभा चुनाव से पहले ही बजट 2019 में किया गया वडा मोदी सरकार पूरा करने जा रही है.
25 फरवरी को किसानों के खाते में आएंगे रुपए
सरकार चाहती है कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले अंतरिम बजट में की गई घोषणाओं को जमीन पर उतार दिया जाए. ताकि मोदी सरकार को इसका भरपूर चुनावी लाभ मिल सके. इसकी शुरुआत 25 फरवरी को गोरखपुर से देखने को मिल सकती है जहां पर किसान कार्यक्रम के समापन के समारोह में प्रधानमंत्री पहुंचने वाले हैं. प्रधानमंत्री समापन समारोह में बटन दबाकर कई सारे किसानों के खाते में पैसे देने की शुरुआत कर सकते हैं. इसके तहत 2000 रुपये सीधे किसानों के खाते में पहुंच जाएंगे.
मार्च 2019 में शुरू होगी मजदूर पेंशन योजना
खबर ये भी है कि इस दौरान दूसरी योजना जो है, वह खासतौर से असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन देने की योजना है. इसकी भी शुरुआत प्रधानमंत्री मार्च के दूसरे हफ्ते में करने वाले हैं. हालांकि इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. 15 फरवरी से जो 18 वर्ष से 40 वर्ष असंगठित क्षेत्र के जो मजदूर हैं वो इसका हिस्सा बन सकते हैं. प्रधानमंत्री मार्च के दूसरे हफ्ते में एक बड़े कार्यक्रम के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को इस योजना का सदस्य बनाएंगे. मोदी सरकार चुनाव से पहले किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है वो लगातार मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई है.
तो इस तारीख से प्रधानमंत्री मोदी भेजने लगेंगे किसानों के खाते में 2000 रूपये, मोदी का तोहफा
Adv from Sponsors