aap-poster

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास के लिए खुल के लिए बगावत सतह पर आ गई है। सोशल मीडिया के बाद अब ट्रोल करने का सिलसिला पोस्टरों तक पहुंच चुका है। पार्टी के दफ्तर के बाहर कुमार विश्वास के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमे बड़े बड़े अक्षरों में लिखा हुआ कि भाजपा का यार, कवि नहीं गद्दार है।

आप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक बाजपेयी ने विश्वास पर सीधा हमला किया। उन्होंने  पंजाब और गोवा के वॉलंटिअर्स की बेइज्जती करने पर कहा कि कुमार को पहले अपना गिरेबान झांकना चाहिए। बाजपेयी ने कहा,  ‘कुमार विश्वास यह कहकर वॉलंटिअर्स का अपमान नहीं कर सकते कि गोवा और पंजाब में लक्सरी ट्रीटमेंट मांगा था। बल्कि विश्वास को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए।’
बाजपेयी ने कुमार विश्वास की राजस्थान में कैंपेन की तारीफ वाले एक समर्थक के ट्वीट के जवाब में कहा, ‘बारहवें पॉइंट में सुधार कीजिए जिसमें होटल और फार्महाउस में रहने को लेकर जिक्र किया गया है। उन वॉलंटिअर्स को बेइज्जत करना बंद कीजिए जो पार्टी के लिए दिन रात एक करते हैं। आप की यही परंपरा रही है कि जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता गोवा में रुके और काम किया। हर वॉलंटिअर उन्हीं से प्रेरणा लेता है।’

रौशन शंकर, जो अब बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा के साथ काम कर रहे हैं, ने ट्वीट किया, ‘हर वॉलंटिअर और नेता जो गोवा में लड़ाई लड़ी उन्हें बमुश्किल ही स्वादिष्ट खाना मिला होगा, वे हॉस्टल जैसा जीवन जी रहे थे।’ इस बीच पार्टी के अंदर के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी माने जाने वाले विश्वास ने शुक्रवार को सिसोदिया के घर पर सीबीआई के आने पर कोई बयान नहीं दिया है।  इससे भी दोनों के रिश्तों की बढ़ती दूरिया साफ झलकने लगी हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here