बिहार में पोस्टर वार अब चरम सीमा पर पहुंच चुका है. बता दें कि पटना स्थित राजद के मुख्यालय के सामने पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दस सिंह वाला रावण तो वहीं राजद के नेता तेजस्वी यादव को राम के रुप में दिखाया गया है. इसके साथ ही पोस्टर में दोहा भी लिखा है कि जब-जब रावण ने अत्याचार किया, तब-तब राम ने जन्म लिया.
हालांकि राजद के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है, लेकिन वे इस पोस्टर को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को इसका खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा, क्योंकि प्रदेश की जनता ने उन्हें बहुत उम्मीदों के साथ चुना था, लेकिन उन्होंने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
इसके साथ ही इस पोस्टर को लेकर जेडीयू के नेताओं ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता समान व्यक्ति के साथ ऐसा करके बिल्कुल भी सही नहीं किया है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले भी कांग्रेस ने बिहार में पोस्टर लगाकर मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान 35 हवाईअड्डों के नाम और राफेल की कीमत बताने की अपील की थी और इसके साथ ही ये भी कहा गया था कि जो कोई इन दोनों सवालों का जवाब दे देगा, उसे 5 करोड़ रूपए इनाम दिया जाएगा.