नई दिल्ली: दुनिया भर में कुछ ऐसी परम्पराएं और रिवाज़ हैं जिनके बारे में में सुनने भर से आपके होश उड़ जाएंगे. इन रिवाज़ों में एक रिवाज़ यह भी है की लोग अपने सगे सम्बन्धियों की मौत के बाद उनके शरीर को संभाल कर अपने साथ रखते हैं. अब आपको हम एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको डरा सकता हैं. दरअसल यह मामला पुर्तगाल का है जहाँ पर एक मुजरिम के कटे हुए सर को 176 सालों से संभाल कर रखा गया है.
आप भी हैरान हो गई होंगे लेकिन यह बात बिलकुल सच है. दरअसल पुर्तगाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला डिआगो अल्वेस नाम के एक व्यक्ति का सिर पिछले 176 सालों से बोतल में प्रिजर्व करके रखा गया है। डिआगो अल्वेस का जन्म 1810 में हुआ था। वह मूल रूप से तो स्पेन का रहने वाला था, लेकिन नौकरी की तलाश में वह पुर्तगाल के एक शहर में आया था। नौकरी नहीं मिलने और बेरोजगारी से परेशान होकर डिआगो ने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। इसके बाद डिआगो ऐसा खुंखार अपराधी बना कि उसने कई लोगों को लुटपाट कर मौत के घाट उतार दिया।
आपको बता दें कि डिआगो अल्वेस पैसे के लिए किसानों को अपना निशाना बनाता था और उन्हें मारकर नदी में फेंक देता था लेकिन एक दिन वह एक चिकित्सक की हत्या के मामले में इलाके की पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बाद में उसने कबूल किया था कि उसने लगभग 70 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.
आपको बता दें कि कोर्ट ने डिआगो अल्वेस को फांसी की सज़ा सुनाई थी. बाद में वैज्ञानिक जानना चाहते थे कि डिआगो में इतनी क्रुरता कहां से आई। वैज्ञानिक डिआगो के मस्तिक की कोशिकाओं की जांच कर उसके व्यक्तित्व का पता लगाना चाहते थे। ऐसे में वैज्ञानिकों ने कोर्ट से अपील कर डिआगो के सिर की मांग की। कोर्ट ने भी वैज्ञानिकों की इस मांग को पुरा करने के लिये डिआगो का सिर काटकर देने का आदेश दे दिया। डिआगो का कटा सिर आज भी बोतल में सुरक्षित रखा हुआ है।