शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर पोर्न वीडियो बनाने के आरोप लगे हैं और वे इस वक्त हिरासत में हैं। पुलिस के हिसाब से राज के खिलाफ उनको सबूत मिले हैं। इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी के इस मामले में शामिल होने की जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा कर रही है। इसी बीच शिल्पा ने अपना बयान जारी किया है। शिल्पा ने अपने इस बयान में अपील की है कि आधी अधूरी जानकारी के साथ उनके बारे में या उनके परिवार पर कोई आरोप ना लगाए जाएं। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि उन्हें इस मामले में न्याय जरूर मिलेगा।

इन बातों का किया जिक्र
बता दें, शिल्पा शेट्टी ने मीडिया पर गलत, भ्रामक और छवि बिगाड़ने वाली सामग्री प्रकाशित करने का आरोप लगाया है हालांकि कोर्ट ने साफ कह दिया है कि मीडिया को रोका नहीं जा सकता है शिल्पा ने अपने बयान में इन पांच बातों का जिक्र किया है। चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।

आधी अधूरी जानकारी पर कमेंट न करें
उन्होंने आगे कहा, ‘एक सेलिब्रिटी के तौर पर मेरी फिलॉसॉफी है ‘कभी शिकायत मत करो और कभी सफाई मत दो।’ मैं बस यही कहूंगी कि अभी जांच चल रही है। मुझे मुंबई पुलिस और भारत के न्यायालय पर भरोसा है। एक परिवार के तौर पर हम कानूनी मदद ले रहे हैं। लेकिन तब तक मैं आपके निवेदन करती हूं, खासकर एक मां के तौर पर, कि हमारे बच्चों के खातिर हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए। साथ ही मैं निवेदन करती हूं कि आधी-अधूरी जानकारी पर बिना सच जाने कमेंट करना बन करें।’

शिल्पा ने किया है 25 करोड़ की मानहानि का केस

इससे पहले एक्ट्रेस ने इस मामले की मीडिया रिपोर्टिंग के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। एक्ट्रेस ने 29 मीडिया संस्थानों और पत्रकारों पर झूठी खबरें प्रकाशित और प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए 25 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया है। हालांकि, शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस को ज्यादा राहत नहीं मिली और अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर के लिए टाल दी है। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था कि सूत्रों के आधार पर चल रही खबरों में कोई मानहानि नहीं है।

 

Adv from Sponsors