नई दिल्ली : अंग्रेजी में एक कहावत है कि आप किताब के कवर को देखकर इस बात का निर्णय नहीं कर सकते हैं कि वो किताब कैसी है. ये कहावत किसी ख़ास शख्स के लिए तो नहीं लिखी गयी है लेकिन कभी-कभार ये सच लगने लगती है. दरअसल हाल ही में थाईलैंड से ऐसा ही वाकया सामने आया है जिसके बारे में जानकार आपके होश उड़ जाएंगे.
दरअसल यहाँ पर एक शख्स का पहनावा और उसके गंदे कपडे देखकर उसे लोगों ने उसे भिखारी समझ लिया लेकिन जब लोगों को उसकी हकीकत पता चली तो मनो सभी के होश उड़ गये. सोशल साइट्स पर इस शख्स की कहानी इन दिनों काफी वायरल हो रही है। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
जानकारी के मुताबिक एक दिन यह शख्स थाईलैंड के सिंग बुरी क्षेत्र स्थित ‘Maxsingburibike’ नामक शोरूम पर फटे हाल पहुंचा था। पहले उसने खिड़की से पूरे शोरूम का मुआयना किया और कुछ देर बाद उसके अंदर पहुंचा। शोरूम के अन्दर जितने भी शख्स थे सभी उसे हैरानी से देख रहे थे.
लोगों को ऐसा लगा कि वो शख्स कोई भिखारी है लेकिन ऐसा नहीं कुछ देर बाद शख्स से शोरूम के मालिक के बारे में पूछा और हार्ले डेविडसन गाड़ी खरीदने के बात कही तो सब हंसने लगे और उनका मजाक उड़ाने लगे। कुछ देर तक सेल्स मैन उसे इग्नोर करते रहे।
इसके बाद उस शख्स ने चिल्लाते हुए शोरूम ओनर को बुलाया और सारी बातें बताई। इस दौरान वहां मौजूद सभी की निगाहें दोनों पर टिकी थी. करीब 10 मिनट के बाद शोरूम के मालिक ने उन्हें हार्ले डेविसन दिखाई और उसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताया। इसके बाद शख्स ने तुरंत सबके सामने 12 लाख रुपए कैश निकाल कर रख दिए। जिसे देखकर वहां मौजूद लोग सकते में आ गये. इस वाकये से एक बात साबित होती है कि हमें बिना सोंचे समझे किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए।