नई दिल्ली: गुजरात के राजनीतिक गलियारों में लगतार उठा पटक चल रही है। कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। लेकिन जो सबसे बड़ी खबर थी वो ये कि कांग्रेस के ओबीसी विधायक अल्पेश ठाकोर शुक्रवार को किसी भी समय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन अल्पेश ने आज सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि वो गुजरात में कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहेंगे। ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर गुजरात में अपनी मांगों को लेकर बीजेपी की सरकार के खिलाफ बड़ें आंदोलनों का नेतृत्व कर चुके हैं।

बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच अल्पेश ठाकोर ने कहा, ”मैं अपने लोगों के लिए लड़ता रहूंगा। मैं कांग्रेस में रहूंगा और कांग्रेस का समर्थन करता रहूंगा।” बता दें कि बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बीच अल्पेश ठाकोर ने गुरुवार को कहा था कि वह अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में शुक्रवार को फैसला करेंगे।

 [liveblog] 

Adv from Sponsors