1985 को व्हाइट हाउस के लाॅन में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने अफगानियो के एक समूह ,जो की सभी मुजाहिद्दीन नेताओं को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हैं, तथा उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं कि-यह सज्जन पुरुष नैतिक मापदंडों पर हमारे देश के संस्थापकों के बराबर ठहरते है ! यह वह क्षण था जब अमेरिका ने सोवियत संघ के खिलाफ अपने संघर्ष को जारी रखने के लिए राजनीतिक इस्लाम को नए रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की थी !
विएतनाम में हार के आधे दशक बाद अमेरिकी विदेश नीति में दूसरी हार देखने को मिली ! इस प्रवृत्ति को बडे नाटकीय ढंग से 1979 में चित्रित किया गया जब लोकप्रिय क्रांतियो ने अमेरिका समर्थित दो तानाशाहों की हुकूमत का खात्मा कर दिया ! एक निकारागुआ में, तथा दूसरा ईरान में ! उस साल के अंत में, सोवियत संघ ने अफगानिस्तान पर हमला कर दिया ! तब किसे यह अनुमान था कि इस घटना के एक दशक बाद ही सोवियत संघ बिखर जायेगा ?
यदि 9/11 की घटना अमेरिका की खुशियों पर थोड़ी देर के लिए पानी फेर देती है ! तो इस घटना से यह प्रश्न भी खडा होता है कि आखिर किस कीमत पर शीत युद्ध में विजय किया गया ? इस सवाल के जवाब के लिए आपको राष्ट्रपति रीगन के शासनकाल पर नजर डालनी होगी ! रोनाल्ड रीगन ने दावा किया था कि तीसरी दुनिया में अमेरिकी समर्थक तानाशाहो की हार स्पष्ट रूप से सोवियत संघ के कारण हुई ! इसके बाद रीगन ने आव्हान किया कि सोवियत संघ को पीछे ढकेलनेके लिए हमें अपनी सारी शक्ति झोंक देनी चाहिए, इसके लिए हमें चाहें जो भी उपाय करना पडे ! अफगानिस्तान दुसरे देशों के मुकाबले, शीत युद्ध का उच्च बिंदु था !
अफगान युद्ध ने निकारागुआ में चल रहे प्रतिक्रांति अभियान को अपेक्षाकृत कमजोर कर दिया ! दोनों युद्धों को जीतने के लिए जो तरीके ढूँढे गए थे उनके बाद के प्रभावों पर गंभीरता से विचार किया गया ! युद्ध में सोवियत संघ की लगभग एक लाख जमीनी सेनाएं लड रहीं थीं ! अफगानिस्तान युद्ध ने अमेरिका को यह मौका दिया कि वह सोवियत संघ को विएतनाम सौप दे ! रीगन ने इसे सामरिक उद्देश्य में ढाला, इसलिए कि अफगान युद्ध के प्रति उनका नजरिया क्षेत्रीय के बदले वैश्विक अधिक था ! यह युद्ध रीगन प्रशासन ने दस साल तक खिंचा ! लिहाजा अफगान युद्ध दुनिया में सबसे खतरनाक क्षेत्रीय युद्ध में तब्दील हो गया ! विएतनाम युद्ध से लेकर अबतक सी आई ए का भी यह सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक अभियान था , जो सोवियत इतिहास में सबसे लंबे युद्ध के रूप में परिवर्तित हो गया !
1979 की क्रांति का अफगान युद्ध की नीति पर व्यापक प्रभाव पड़ा ! ईरानी क्रांति के कारण अमेरिका तथा राजनीतिक इस्लाम के बीच संबंधों का एक नया स्वरूप सामने आया ! इसके पहले, अमेरिका ने दुनिया को बडे ही सहज रूप से समझा था-एक और सोवियत यूनियन तथा आतंकवादी तीसरी दुनिया की राष्ट्रीयता, जिसे अमेरिका ने सोवियत औजार की संज्ञा दी, तो दूसरी तरफ राजनीतिक इस्लाम था, जिसे अमेरिका ने इंडोनेशिया में सुकारनो के खिलाफ सरीकत-ए-इस्लाम को मदद दी ! उसी तरह पाकिस्तान में जुल्फिकार अली भुत्तो के खिलाफ जमात-ए-इस्लामी की मदद की तथा मिस्र में नासिर के खिलाफ सोसायटी ऑफ मुस्लिम ब्रदरहुड की मदद की !
आशा यह थी कि राजनीतिक इस्लाम धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवादीता के विरुद्ध एक स्थानीय प्रतिरोध खडा करेगा ! यह विचार इस्राइल से लेकर रुढिवादी अरब हुकूमतो तक उस क्षेत्र के दूसरे अमेरिकी मित्रों को भी रास आया ! लेकिन यह योजना पुरी तरह नाकामयाब रही ! इस्राइल इस उम्मीद में था कि वह अपने कब्जा किया हुआ क्षेत्र में इस्लामी राजनीतिक आंदोलन को बढावा देगा और इसका इस्तेमाल फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (पी एल ओ) के धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवादीयो के विरुद्ध करेगा ! इस्राइली गुप्तचर विभाग ने पहले इंतेफादा के दौरान हमास को आगे बढने की पूरी इजाजत दे दी ! साथ ही एक विश्वविद्यालय तथा बैंक खाता खोलने की भी छूट भी ! इसके अलावा उनकी आर्थिक मदद भी की है ! यह सब इसलिए कि वह एक मजबूत हमास को दूसरे इंतेफादा के संघटक के रूप में टक्कर दे सके ! मिश्र में, नासिर की मौत के बाद अनवर सादात राजनीतिक इस्लाम के एक मुक्ति दाता के रूप में सामने आये !
1971 से 1975 के बीच में, अनवर सादात ने इस्लाम समर्थकों को जेल से आजाद किया जो बरसों से जेल मे थे ! इतनाहि नहीं उन्हें पहली बार यह आजादी मिली कि वे अपने विचार खुलकर लोगों के सामने रखें और स्वयं को संगठित करें ! यह अलग बात है कि उनका समर्थन इस्रायली तथा अमेरिकी गुप्तचर एजेंसियां कर रही थी ! और इस तरह के पागलपन तथा स्वार्थ से भरी कार्रवाइयों का अप्रत्याशित नतीजा कीस तरह मुसीबत बन सकता है !
काबुल में सोवियत समर्थक सरकार के विरोधियों को गुप्त अमेरिकी सहायता उस वक्त मिलना आरंभ हो गई थी जब सोवियत सेनाओं ने अफगानिस्तान पर हमला भी नहीं किया था ! तेहरान में अमेरिकी दूतावास को बंधक बनाए जाने के दौरान सी आई ए तथा विदेश विभाग के जो दस्तावेज हाथ लगें थे, उनसे यह बात उजागर हुई कि अमेरिका ने अफगानि विद्रोही नेताओं के साथ पाकिस्तान में अप्रैल 1979 मे गुप्त बैठकें आरंभ कर दिया था ! यह घटना सोवियत सेनाओं के अफगानिस्तान में घुसने के आठ महीने पहले घटी है ! इसकी पुष्टि जिगनवि ब्रेंजेंज्की द्वारा की गई जो राष्ट्रपति कार्टर के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे ! उन्होंने पेरिस के एक अखबार ल नुवेल ऑब्जरवेटर (जनवरी 15-20,1998 ) को दिए साक्षात्कार में इसका खुलासा किया था ! साक्षात्कार का सवाल और जवाब कुछ इस तरह था !
प्रश्न-पूर्व निर्देशक सी आई ए, राॅबर्ट गेट्स ने अपने संस्मरण में लिखा है कि (फ्राम द शैडोज ) अमेरिकी गुप्तचर एजेंसियों ने अफगानिस्तान में सोवियत सेनाओं के घुसने के छ महीने पहले से ही मुजाहिद्दीन को सहायता पहुंचाना आरंभ कर दिया था ! इस दौरान आप राष्ट्रपति कार्टर के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे ! इस प्रकार आपने इस मामले में एक अहम भूमिका निभाई थी ! क्या यह सही है ?
ब्रेंजेंज्की- इतिहास में दर्ज सरकारी बयान के अनुसार तो सी आई ए द्वारा मुजाहिद्दीन को दी जाने वाली सहायता 1980 से आरंभ हुई थी, यानी सोवियत सेनाओं ने 24 दिसंबर, 1979 को अफगानिस्तान पर हमला किया, उसके काफी बाद से! लेकिन वास्तविकता इसके ठीक उलट है ! वास्तव में 3 जुलाई 1979 को राष्ट्रपति कार्टर ने पहले आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत काबुल में कम्युनिस्ट सरकार के विरोधियों को सहायता पहुंचाने का प्रावधान था ! और उसी दिन मैंने राष्ट्रपति कार्टर को लिखकर यह स्पष्ट किया कि हमारी यह सहायता सैनिक हस्तक्षेप की राह मुश्किल करेगी !
कार्टर से लेकर रीगन के समय तक अमेरिकी विदेश नीति में काफी बदलाव आया था ! अब यह काॅन्टोनमेंट से रोल-बॅक की तरफ पलट रहे थे ! अफगानिस्तान में निकारागुआ की तरह ही कार्टर प्रशासनने दो तरह के रास्तों को अपनाना उचित समझा ! कम्युनिस्ट विरोधियों को उदार स्तर का गुप्त समर्थन दिया जाए, चाहे वह कोई हुकूमत हो या समूह, इसके साथ ही बातचीत के जरिए भी समाधान की कोशिशें जारी रहें !
काॅन्टोनमेंट यानी साथ मिलकर, इस अर्थ में, सहअस्तित्व की तलाश के रूप में संकेतित था ! इसके विपरीत, रीगन प्रशासन को इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं थी कि समझौते के तहत कोई राह निकाली जाए ! सहअस्तित्व के बजाय, रीगन निति का केंद्रीय बिंदु पे-बैंक थाः यानी हर वह काम किया जाए जो अफगान युद्ध को सोवियत संघ के लिए विएतनाम बना दे ! मकसद एक ही था कि सोवियत संघ को हर हाल में परास्त किया जाए ! सी आई ए इस बात के लिये दृढ संकल्प के साथ था कि अफगानिस्तान में असल उद्देश्य के रास्ते में कोई बाधा नहीं आने पाए ! यानी रूसियों को मारना ही इनका मुख्य उद्देश्य था ! रीगन के सहायक रक्षा सचिव रिचर्ड पर्ल, वाशिंगटन के उंची पहुंच वाले हत्यारो में से
एक थे ! उन्हें जाॅर्ज डब्ल्यू बुश के शासनकाल में अधिक जिम्मेदारी सौंपी गई विशेष रूप से 9/11 की घटना के बाद !
यदि रीगन प्रशासन सोवियत संघ के खिलाफ कट्टर विचारधारा वाले समूहों से पहले मिला हुआ था तथा समझौतापरक समाधान में उसकी कोई रूचि नहीं थी, तो वहीं क्रम से आए पाकिस्तानी सरकारों के लिए अफगान राष्ट्रीयता अविश्वास की बात थी ! यह अधिक तब स्पष्ट हुआ जब अफगान राजा, जहीर शाह को उनके भतीजे तथा पूर्व प्रधानमंत्री, मो, दाऊद ने जुलाई 1973 मे देश छोडने केलिए मजबूर कर दिया था ! दाऊद ने सेना के रिपब्लिकन एलायंस को कम्युनिस्ट पार्टी के एक विंग के साथ जोड़ दिया ,जिसका नामकरण उसने अपने अखबार परचम के नाम पर कर दिया था ! नई राष्ट्रवादी सरकार ने पश्तूनिस्तान का लोकप्रिय मसला उठाया और अफगानिस्तान की आधी आबादी पश्तूनिस्तान और पाकिस्तान के नार्थ ईस्ट फ्रंटियर में भी लाखों पश्तून रह रहे हैं, और इसलिए पाकिस्तान सरकार को खुली छूट दे दी कि वह अफगानिस्तान के गैरराष्ट्रवादी ताकतों की मदद करे !
और इस मामले में जियाउल हक को भी खूब मौका मिला ! दाऊद की सत्ता के खिलाफ बढ रहें जनविरोध के कारण एक और सैनिक तख्ता पलट की घटना सामने आई ! जिसे सौर क्रांति के नाम से जाना जाता है ! जिसने कम्युनिस्ट पार्टी के दोनों अंगों परचम और खल्क को सत्ता में एक साथ ला दिया ! 17 अप्रैल, 1978 की इस क्रांति के साथ, कम्यूनिस्टो का अंतर्राष्ट्रीय करण सरकारी तौर पर प्रतिष्ठा का पात्र हो गया, तथा इस्लामवादियों के अंतरराष्ट्रीयकरण को विध्वंसक करार दे दिया गया ! उदारवादी तथा कट्टरपंथी इस्लामी प्रतिक्रियावादी काबुल विश्वविद्यालय छोडकर पाकिस्तान चले गए, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ !
1978 के कम्युनिस्ट बिखराव ने पाकिस्तान के प्रति अमेरिकी नीति में निर्णयात्मक बदल हुआ ! कार्टर प्रशासनने 1977 मे पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में कमी कर दी थी ! इसका कारण यह बताया गया था कि पाकिस्तान का मानवाधिकार का रिकॉर्ड बहुत खराब है ! एक तो सेना द्वारा एक निर्वाचित प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुत्तो का संवैधानिक हत्या का षडयंत्र रचा गया-तथा दूसरे इसके बढते परमाणु कार्यक्रम का विश्व स्तर पर प्रभाव बढने लगा था !
लेकिन सत्ता पलट तथा अफगानिस्तान में सोवियत हमले सब कुछ बदल दिया ! वास्तव में सोवियत हमले के कुछ दिनों बाद ही, कार्टर ने जियां को फोन पर यह पेशकश की थी कि यदि वह कम्यूनिस्टो के खिलाफ विद्रोहियों की मदद करते हैं तो अमेरिका उन्हें एक करोड़ डॉलर की आर्थिक तथा सैनिक सहायता देगा ! लेकिन जियां की मांग ज्यादा थी, इसलिए जियां-कार्टर दोस्ती परवान नहीं चढ़ सकीं ! दोनों देशों के बीच संबंधों में गर्माहट रीगन प्रशासन के काल में आई, जब पाकिस्तान को एक बडी आर्थिक और सैनिक सहायता की पेशकश की गई और इस तरह अमेरिकी सहायता पाने वाले देशों में पाकिस्तान तीसरे स्थान का मुल्क हो गया यानी इस्राइल और मिस्र के बाद !
रीगन के राष्ट्रपतित्व के काल में ही अमेरिकी गुप्तचर एजेंसि सी आई ए तथा पाकिस्तानी गुप्तचर एजंसी के करीबी रिश्ता बना और दोनों एजेंसियों ने साझे रूप से सोवियत शक्तियों के साथ निपटने के लिए मुजाहिद्दीन को अधिक से अधिक शस्र पहुचाना और कम्युनिस्ट विरोधियों को इस्लामिक आतंकवादियों की भर्ती करने के लिए और यही से संघटित रूप से आतंकवादी संगठन के लिए उर्वरक भूमि पैदा करने के लिए सिर्फ मुस्लिम मुल्कों से ही नहीं तो अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देशों से भी इस्लामिक आतंकवादी पाकिस्तान के विभिन्न मदरसोमे आकर ट्रेनिंग ली ! जिसमे एक बहुत ही मशहूर उदाहरण शेख अब्दुल्ला अज्जाम का है !
जिसे लाॅरेंस राइट नाम के पत्रकार ने अस्सी के दशक में द न्यूयार्कर में जेहाद के चौकीदार का खिताब दिया था ! यह फिलीस्तीनि धर्मशास्त्री था और उसने अल-अजहर विश्वविद्यालय से इस्लामी कानून में पी एच डी की थी ! उसके बाद जेद्दाह के किंग अब्दुल अजीज विश्वविद्यालय में पढाने के लिए नियुक्त हुआ था और उसके शागिर्दों में ओसामा बिन लादेन भी था ! अज्जाम ने सी आई ए के संरक्षण में सारी दुनिया का दौरा किया है ! यह सऊदी टेलिविजन में और अमेरिका में हुईं रैलीयो में वक्ता के रूप में भाग लिया है और धर्मयोद्दा के रूप में सी आई ए की पूंजी थे !और धर्मयोद्दाओ की भर्ती के लिए अस्सी के दशक में अमेरिका के हर भाग में यात्राएं करते रहे और अफगानिस्तान की लडाई के लिए लडाकोकी भर्ती करते रहे ! अज्जाम हमास के संस्थापकों में से एक थे !
अज्जाम का संदेश स्पष्ट था:, जेहाद में शिरकत न केवल आज वैश्विक जिम्मेदारी है, बल्कि यह मजहबी दायित्व भी है ! इस जेहाद का मतलब सिर्फ दुश्मनों को यानी रूसियों को मारना ही नहीं है, बल्कि शहादत प्राप्ति के बाद का जन्नत का सफर करना है जहाँ पर 72 कुँवारी बेहद खूबसूरत लडकीया आपके स्वागत के लिए तैयार खडी है ! अज्जाम का जेहाद का फार्मूला बहुत ही आसान था कि कोई बातचीत नहीं ,कोई, कांफ्रेंस नहीं, कोई वार्तालाप नहीं सिर्फ और सिर्फ बंदूक ही उसका जवाब था ! और यह फार्मूला बडे कारगर तरीके से आई ए एस और सी आई ए के साझे उद्देश्य को ध्वनित करता था !
इसी पृष्ठभूमि में अमेरिका ने अफगान जेहाद को संगठित किया था ! तथा उसके प्रमुख उद्देश्य को इस प्रकार उजागर किया:, धर्मयुद्ध के द्वारा एक अरब मुसलमानों को एक सूत्र में जोडना, सोवियत संघ के खिलाफ अफगानिस्तान की भूमि पर ईसाई धर्मयुद्ध (क्रूसेड) जेहाद की बनिस्बत क्रूसेड उस बौद्धिक दायरे को अधिक उजागर करता है, जिसके तहत ये कार्रवाईया की जाती थी ! एक दूसरा उद्देश्य यह था कि दो इस्लामी संप्रदाय (शिया और सुन्नी) के बीच और दूरी को बढावा दिया जाए ! अफगानि जेहाद असल में अमेरिकी जेहाद था ,लेकिन यह चरमोत्कर्ष पर पहुंचा तब रीगन दोबारा सत्ता में आए ! मार्च 1985 मे, रीगन ने नैशनल सिक्योरिटी डिसीजन डायरेक्टीव 166 पर हस्ताक्षर किया ,इसमें यह अधिकार मिल गया था कि मुजाहिद्दीन को गुप्त रूप से मिलने वाली सहायता में इजाफा किया जाए !
नए रूप से परिभाषित किए गए युद्ध की पूरी जिम्मेदारी सी आई ए प्रमुख विलियम केसी को सौंपी गई, जिसने 1986 में तीन महत्वपूर्ण कदम उठाएं पहला यह कि कांग्रेस को इस बात के लिए सहमत किया जाए कि अमेरिकी तेज मारक क्षमता वाली विमान भेदी मिसाइलें उपलब्ध कराई जाएगी और अफगानिस्तान के आगे तजाकिस्तान, उजबेकिस्तान जैसे मुस्लिम आबादी वाले सोवियत गणराज्यो में गोरिल्ला युद्ध का विस्तार किया जाए, और तीसरा पूरी दुनिया के प्रतिक्रियावादी इस्लाम को मानने वाले लोगों को भर्ती कर के पाकिस्तान में लाया जाए और सैनिक प्रशिक्षण देकर, दुसरे तथा तीसरी दुनिया भर के काफीरो के खिलाफ एक धर्मयुद्ध के रूप में उग्र किया जाए ! और यह फार्मूला अफगानिस्तान में निकारागुआ से भी ज्यादा अर्थों में गंभीर रूप लिया है ! युद्ध के घेरे में पूरी दुनिया की इस्लामी जनता थी तो इसीस, अल-कायदा, और तालिबान यह उसीकी पैदाइश हैं !