योग रोगमुक्त और तनावमुक्त तो करता है ही, यह कुशल जीवनयापन की अद्भुत शैली भी है। ये बातें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित समारोह में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहीं। इस मुख्य समारोह का उद्घाटन राज्यपाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। खेलकुद एवं कला-संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जदयू कोटे के मंत्री और नेता शामिल नहीं हुए।
योग शिविर में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कला एवं संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ,मेयर सीता साहू, श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा और महिला आयोग की सदस्य उषा विद्यार्थी शामिल हुई।
राज्यपाल ने कहा कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूएनओ से मान्यता दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अग्रणी भूमिका रही है। इससे भारत की प्रतिष्ठा दुनियाभर में बढ़ी है। उन्होंने लोगों से स्वस्थ एवं संतुलित बनाए रखने के लिए योग करने की अपील की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई जरूरी नहीं कि सभी लोग योगस्थल पर ही आकर योग करें। नीतीश कुमार घर में योग करते हैं। उनके नहीं आने को राजनीतिक हवा नहीं बनाना चाहिए।