बहुत जल्द राहुल गांधी के हाथों में कांग्रेस की कमान आ सकती है ऐसे में अभी से राहुल गांधी ने अपनी जिम्मेदारियों को समझ लिया है. बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद की रिहाई के विरोध में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की रिहाई और अमेरिका की ओर से पाकिस्तान सेना को लश्कर फंडिंग मामले में क्लीन चिट को लेकर मोदी और ट्रंप की दोस्ती पर तंज कसा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नरेंद्रभाई बात नहीं बनी, आतंक का मास्टरमाइंड आजाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने लश्कर फंडिंग मामले में पाक सेना को क्लीन चिट दे दी, गले लगाने की नीति काम नहीं आई, जल्द ही और गले लगाने की जरूरत है.’
Narendrabhai, बात नहीं बनी. Terror mastermind is free. President Trump just delinked Pak military funding from LeT. Hugplomacy fail. More hugs urgently needed.https://t.co/U8Bg2vlZqw
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 25, 2017
बता दें कि पाकिस्तान में शुक्रवार को अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा सरगना हाफिज सईद को जेल से रिहा कर दिया. हाफ़िज़ सईद पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए अमेरिका ने ईनाम भी घोषित कर रखा है. बता दें कि अमेरिका ने हाफ़िज़ की रिहाई पर पाक को चेतावनी भी दी है.
Read More on Political News: हार्दिक बोले, पाटीदार वोट तोड़ने के लिए BJP ने बनाया 200 करोड़ का बजट
राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमन्त्री को यह बताने की कोशिश की है कि डोनाल्ड ट्रम्प से गहरी दोस्ती होने के बावजूद भी आतंकी हाफ़िज़ सईद रिहा हो गया है. राहुल ने कहा कि आपकी दोस्ती काम नहीं आई है. मोदी पर राहुल के तंज के जवाब में बीजेपी कहाँ पीछे रहने वाली थी. पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘राहुल बाबा, आदतें नहीं बदली, एक बार तो देश के साथ खड़े हो, न कि आदत के मुताबिक आंतकियों के साथ. तुम लश्कर के समर्थक हो. विकीलीक्स और इशरह जहां मामले में तुम्हारे लिंक खुल चुके हैं. छोड़ो, क्या तुमने रिहाई पर हाफिज साहेब को अब तक बधाई दी’.
जीवीएल को जवाब देने कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी भी मैदान में कूद पड़ीं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बधाइयां और गले लगना तो आपकी पार्टी के मुखिया का सिग्नेचर स्टाइल है, देश भूला नहीं हैं कौन पाकिस्तानी PM के घर की शादी में बिन बुलाए मेहमान थे, सारी-शॉल का प्रेम, और कंधार में 3 कुख्यात आतंकियों को रिहा करने का भाजपा का इतिहास कौन नहीं जानता’?