उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे की मौत की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती ही जा रही है। रोहित शेखर के हत्या मामले में पुलिस ने रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे के बाद पुलिस का शक रोहित शेखर के अपने लोगों पर ही गहरा गया है।
क्राइम ब्रांच ने शनिवार को रोहित की पत्नी, भाई और नौकरों से पूछताछ की। कल ही रोहित की अस्थियां विसर्जित की गईं। लेकिन इस बीच दिल्ली क्राइम ब्रांच रोहित की पत्नी अपूर्व पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस अपूर्वा को किसी अज्ञात स्थान पर लेकर गई है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में शनिवार को दक्षिण दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके घर पर जाकर पत्नी अपूर्व से 8 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की थी।
रविवार को रोहित की मां उज्ज्वला ने अपूर्वा और उसके मां-बाप पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। उज्जवला के अनुसार, ‘अपूर्वा के परिवार वाले मेरे दोनों बेटों सिद्धार्थ और रोहित की संपत्ति पर अपना कंट्रोल चाहते थे। इसके पीछे कारण था कि यह घर सुप्रीम कोर्ट के करीब है जहां अपूर्व वकालत करती है।’
पुलिस अपूर्वा से ये भी पूछताछ कर रही है की घर का कैमरे के साथ किसने छेड़छाड़ की थी। रोहित के घर में 7 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनमें से 2 खराब हैं। शक है की कैमरे का खराब होना महज़ संयोग नहीं है किसी ने जान बूझकर कैमरे के साथ छेड़छाड़ की थी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले घर में नौकरों ने रोहित की नाक से खून निकलता देखा। नौकरों ने इस बात की खबर उनकी मां उज्ज्वला को फोन पर दी। उज्ज्वला उस वक्त अस्पताल में अपना चेकअप करवा रही थीं। खबर मिलने पर उज्ज्वला रोहित को लेकर अस्पताल पहुंचीं लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी।
रोहित शेखर की मां ने कहा है कि शेखर के अपनी पत्नी के साथ संबंध मधुर नहीं थे और वह अपने राजनीतिक करियर के आगे नहीं बढ़ने को लेकर परेशान थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शेखर हाल ही में उस जगह पर गए थे जहां उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एनडी तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया था।
दिल्ली पुलिस ने शेखर की मौत के मामले में गुरुवार को हत्या का एक मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामला शेखर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद दर्ज किया था जिसमें कहा गया था कि उनकी मौत गला घोटे जाने के चलते सांस रुकने की वजह से हुई थी।