मुख्य बातें..

1 पुलिसकर्मी कर रही मंजू वर्मा की तलाश.

2 कोर्ट ने लगाई थी बिहार सरकार को फटकार.

मुज्जफरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी और बिहार की मंत्री मंजू वर्मा की तलाश करने के लिए बिहार और झारखंड में पुलिसकर्मी अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि मंजू वर्मा बीते कई दिनों से फरार चल रही है.

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट इस मसले को लेकर कई मर्तबा सुनवाई कर चुका है, जिसमें उसने बिहार सरकार को फटकार भी लगाई है. इतना ही नहीं बीते दिनों तो सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले को लेकर बिहार के डीजीपी को भी समन किया था. हालांकि, उन्होंने इस बात का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि मंजू वर्मा की तलाश जारी है.


बीते दिनों सीबीआई जांच में मंजू वर्मा के घर से कारतुस समेत अन्य संदिग्ध समान भी मिले थें. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए केवल बिहार सरकार को ही नहीं बल्कि सीबीआई के अधिकारियों को भी फटरकार ही लगाई है.

बता दें कि अब अगली सुनवाई 29 नवबंर की मुकर्रर की गई है, जिसको देखते हुए सीबीआई इस मसले को लेकर काफी सक्रिय हो चुकी है.

गौरतलब है कि मंजू वर्मा के शेल्टर होम से 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई थी. इतना ही नहीं, इस घटना के बाद बिहार के अन्य शेल्टर होम के भी तलाश होने लग गई.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here