सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक की छुट्टी को लेकर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओँ का आंदोलन अब चरम सीमा पर पहुंच गया है. बता दें कि पुलिस ने लोधी रोड़ से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है.
इतना ही नहीं जब गाड़ी में राहुल गांधी को रखा गया था. कांग्रेस के कार्यकर्ता उस गांडी में जबरजस्ती बैठने का प्रयास कर रहे थे, जिसे देखते हुए पुलिस कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोक रही थी.
पुलिस थाने के बाहर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी के जेब में 30,000 करोड़ रुपए डाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी का कर्जा माफ कर सकते है, लेकिन देश के गरीब किसानों का कर्जा मांफ नहीं कर सकते हैं.
Delhi: Congress President Rahul Gandhi inside Lodhi Colony Police Station after being reportedly detained during #CBI protests. pic.twitter.com/l3hDq10Wv4
— ANI (@ANI) October 26, 2018
राहुल गांधी की अगुवाई में विरोध मार्च
- लगभग 12:20 पर राहुल गांधी दयाल सिंह पहुंच कर विरोध मार्च शुरु करते है.
- लगभग 12:40 पर राहुल गांधी सीबीआई के मुख्यालय के लगभग 20 मीटर दूर लगे बैरीकोड़ के पास पहुंचते हैं.
- लगभग 1:15 पर राहुल गांधी और कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी शुरु करते हैं.
- लगभग 1:30 पर राहुल गांधी अपनी गिरफ्तारी की बात कहकर लोधी कांलोनी थाने निकलते हैं.
- लगभग 1:40 पर वापस पैदल आकर बाकी नेताओं के साथ पुलिस बस में बैठ जाते है.
- लगभग 2:15 पर राहुल गांधी थाने पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी पुलिस को सौंपते है.