कुछ दिन पहले ही दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ डीटीसी बस में अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस काफी जोश में है. जी हां, इस मामले पर कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी का पोस्टर जारी किया है. साथ ही ये भी ऐलान किया है कि आरोपी का पता बताने वाले को 25 हज़ार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
दरअसल 7 फरवरी को डीयू छात्रा के साथ बस में अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. छात्रा का आरोप है कि वह कॉलेज से अपने घर जा रही थी, तभी वसंत विहार थाना इलाके के पास एक अधेड़ शख्स उसकी बगल वाली सीट पर आकर बैठा और थोड़ी देर बाद उसकी कमर छूने की कोशिश करने लगा और जब उसने मुड़ कर देखा तो वह अश्लील हरकत कर रहा था.
ये भी पढ़ें: जब सुपर बाइक पर बीवी संग धूम मचाते हुए निकले कुमार विश्वास
छात्रा के मुताबिक, उसने पहले तो उस शख्स को सुनाया और बस में मौजूद लोगों से मदद करने को कहा, लेकिन वहां मौजूद यात्रियों ने एक शब्द ना बाले, वे सिर्फ दर्शक बने ये सब देखते रहे. तब उसने मोबाइल से उस शख्स का वीडियो बनाया और दिल्ली पुलिस, पुलिस आयुक्त, मुख्यमंत्री, महिला आयोग आदि को ट्विटर पर टैग करते हुए वीडियो पोस्ट कर दिया.
इस मामले के सामने आने के बाद महिला आयोग की टीम ने उस छात्रा से संपर्क किया और उसे पुलिस के पास ले गई, जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर 11 फरवरी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (यौन उत्पीड़न), 354 ए और 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य) के तहत एफ़आईआर दर्ज की. हालांकि आरोपी अब भी पुलिस के शिकंजे से बाहर है, ऐसे में पुलिस ने अब उसकी तस्वीर जारी कर इनाम की घोषणा की है.