कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में कवि सम्मेलन

990

सुरेंद्र शर्मा सहित छह कवि शामिल होंगे, आईपीएस पवन जैन की सार्थक पहल
मप्र के खेल संचालक व देश के जानेमाने कवि पवन जैन की पहल पर 9 अगस्त, रविवार को ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कोरोना योद्धाओं को समर्पित होगा। बंसल न्यूज टीवी शाम 7.30 बजे से इसका सीधा प्रसारण करेगा।

कवि पवन जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमणकाल में हमारे पुलिस, डाक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, नगर निगम, प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के हजारों लोग लगातार चार माह से सेवा में लगे हुए हैं। इनका मनोबल बढ़ाने और इनकी सेवाओं को सलाम करने के उद्देश्य से 9 अगस्त को शाम 7.30 बजे ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सभी छह कवि जहां हैं, वहीं से कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्यकवि सुरेंद्र शर्मा, कर्नल वीपी सिंह, अरूण जैमनी, पवन जैन, चिराग जैन और शबनम अली अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। इस कवि सम्मलेन का सीधा प्रसारण रविवार शाम 7.30 बजे से रात 9 बजे तक बसंल न्यूज टीवी पर होगा।

साहित्य साक्षात्कार
कोरोना काल में साहित्य की मंद होती गति को फिर लहराने के लिए अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दूर रहकर करो बात की धारणा के साथ ऑनालाइन साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाने लगा है। ग्लोबल हिंदी साहित्य शोध संस्थान की बेल्जियम शाखा द्वारा शनिवार शाम 7 बजे एक ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा। जिसे साहित्य साक्षात्कार नाम दिया गया है। कार्यक्रम को लेकर विशेष परिचय डॉ. आजम खान द्वारा दिया जाएगा। संचालन डॉ. निशा नंदनी भारतीय करेंगी। कार्यक्रम में ऑनलाइन शिरकत के लिए फेसबुक लाइव पर जाना होगा। साथ ही इसका सीधा प्रसारण के न्यूज चैनल द्वारा भी किया जाएगा।

नर्सों को समर्पित कवि सम्मेलन
मनपसंद कला साहित्य मंच ने ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें भोपाल, इंदौर समेत देशभर के के करीब 60 कवियों ने अपना रचना पाठ किया। कोरोना योद्धओं में शामिल नर्सों पर समर्पित इस कवि सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश से मंजुला वर्मा, भारती बहल, सुनिता चौहान, इंद्राणी साहू, ब्रजेन्द,्र मनोरमा जोशी, डॉ.अंजुल कंसल, डॉ. स्वाति सिंह, सुषमा शुक्ला, योगश जिंदल, राजकुमार हांडा, दिनेश शर्मा, शोभारानी तिवारी, आशा जाखड़, संजय मालवी, वल्लभ अंबर, उपेन्द्र अजनबी, डॉ.पुष्पा गुप्ता, डॉ. दविंदर कौर, रानी नारंग, गुरिंदर गिल आदि ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। करीब तीन घंटे चले इस कार्यक्रम के दौरान रश्मि शुक्ला प्रयाग राज, पद्माक्षी शुक्ल पुणे, ममता तिवारी, डॉ.अलका पाण्डेय मुबंई, ज्योति भास्कर बिहार, मधु वैष्णव, छगनराव दीप मीना परिहार जोधपुर, ओमप्रकाश पाण्डेय मुबंई, शकुंतला पावनी चंडीगढ़, पद्मा तिवारी दमोह, अर्चना पाठक अंबिकापुर, नेहा इलाहाबादी दिल्ली, हीरा सिंह कौशल हिमाचल सभी ने नर्स विषय पर एक से एक रचना सुनाकर कोरोना काल मे उनकी सेवा को व मंच को धन्य कर दिया। मंच संचालन जनार्दन शर्मा, डा.अलका पाण्डेय मुबंई और श्रीवल्लभ अंबर ने किया। आभार संजय मालवी आदर्श ने किया। कार्यक्रम की पूर्ण समीक्षा डॉ.अंजुल कंसल ने की।

खान अशु,भोपाल ब्यूरो

Adv from Sponsors