नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : एक देश के प्रधानमन्त्री की जिम्मेदारियां क्या होती हैं ये तो आप बखूबी जानते ही होंगे लेकिन प्रधानमन्त्री की सुरक्षा करने वाले जवान भी प्रधानमंत्री की तरह ही लगातार काम करते हैं और उनकी हिफाज़त के लिए चप्पे-चप्पे पर नज़र रखते हैं. प्रधानमंत्री के साथ एसपीजी सुरक्षा दल के जवान हर वक्त तैनात रहते हैं और अगर आपने गौर किया हो तो उनके हांथ में हर वक्त एक ब्रीफकेस होता है.
प्रधानमंत्री के साथ रहने वाले एसपीजी के जवान हमेशा काले कपडे में रहते हैं यहाँ तक कि इनकी आँखों में काला चश्मा भी लगा होता है. अगर आपने कभी गौर किया हो तो आप पाएंगे कि एसपीजी जवानो के हाथ में एक ब्रीफकेस मौजूद होता है और ये आम ब्रीफकेस से काफी पतला होता है. अब हम आपको बताते हैं कि इस ब्रीफकेस में आखिर ऐसा क्या है जो ये हर वक्त जवानों के पास होता है.
दरअसल प्रधानमंत्री के बॉडीगार्ड्स के पास कोई ब्रीफ़केस नहीं बल्कि एक न्यूक्लियर बटन होता है जिसे प्रधानमंत्री से कुछ फीट की दूरी पर रखा जाता है। ये ब्रीफकेस नहीं बल्कि एक पोर्टेबल फोल्डआउट बैलिस्टिक शील्ड होती है, जो एनआईजी लेवल 3 की सुरक्षा प्रदान करती है। दिखने में तो ये बेहद पतली होती है लेकिन कमाल का काम करती है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे लोगों को अगर किसी भी तरह का खतरा महसूस होता है तो वो इसे नीचे की तरफ खोल देते हैं।
एसपीजी के साथ प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एक काउंटर अटैक टीम भी होती है जो सुरक्षा के अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करती है। इन लोगों को प्रधानमंत्री की प्रोटेक्शन के लिए बेहद खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। इस टीम की ट्रेनिंग बहुत कठिन होती है और इन्हें किसी भी हाल में प्रधानमंत्री को हर खतरे से बचाना होता है।