वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन पर फिर से विश्वास जताने पर लोगों का आभार व्यक्त करने और प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा पर है। पीएम मोदी का काफिला वाराणसी पुलिस लाइन्स से काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान रास्ते में उनके हजारों समर्थक खड़े हैं, जो हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं। उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हैं। रास्ते में लोग गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं।
इससे पहले पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, जहां यूपी के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया।
यहां भगवा गुब्बारों से सजावट की गई है तो फूल बरसाने के इंतजाम भी किए गए हैं। वह एक बार फिर से सांसद निर्वाचित होने पर क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं का आभार जताएंगे।
पीएम मोदी के स्वागत में वाराणसी की सड़कों पर सांस्कृतिक कुंभ का नजारा नजर आ रहा है। यहां विभिन्न राज्यों से पहुंचे कलाकार लगातार सांस्कृतिक प्रस्तुति दे रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से विश्वनाथ मंदिर तक विशेष साज-सज्जा की गई है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए यहां उनके स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई है।
पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए पूरी काशी भाग्वामय हो गई है। कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। करीब 20 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों से उनके ऊपर बारिश की जाएगी।
मोदी सोमवार सुबह 9:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलिकाप्टर से पुलिस लाइन आकर सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। पुलिस लाइन से विश्वनाथ मंदिर तक की सात किलोमीटर की दूरी बंद गाड़ी में तय करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान मोदी धीमी रफ्तार में चलेंगे, यह अघोषित रोड शो जैसा होगा।