pm-narendra-modi-will-meet-bihar-cm-nitish-kumar

नई दिल्ली, (निरंजन मिश्रा): बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन सरकार में पिछले कई दिनों से जारी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है. तेजस्वी यादव के साथ नीतीश की मीटिंग के बाद लगा था कि अब सबकुछ नॉर्मल हो गया, लेकिन शुक्रवार की शाम एक जदयू नेता के बयान ने फिर से स्पष्ट कर दिया कि जदयू और राजद के बीच का अंतर्कलह अभी दूर नहीं हुआ है. इस बीच खबर आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में आज डिनर का आयोजन रखा है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति के रूप में प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है, इसी को लेकर ये डिनर आयोजित किया गया है. इस डिनर के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. नीतीश कुमार ने इसमें शामिल होने को लेकर हामी भर दी है. इसी डिनर में नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. बिहार की राजनीति में हाल के सियासी घटनाक्रम को देखते हुए ये नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. ये भी खबर आ रही है कि इस डिनर के बाद नीतीश कुमार की मुलाकात सोनिया और राहुल गांधी से भी हो सकती है.

गौतलब है कि नीतीश कुमार के अलावा बाकी विपक्षी मुख्यमंत्रियों ने इस डिनर में शामिल होने को लेकर शुक्रवार को ही मना कर दिया था. कुछ सीएम ने कहा कि उन्हें आमंत्रण पत्र नहीं मिला है. वहीं, केरल के सीएम पी विजयन ने कहा कि वे इस डिनर में शामिल नहीं होंगे. हालांकि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी डिनर में शामिल हो सकते हैं.

नीतीश मोदी की ये मुलाकात उस समय हो रही है, जब एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार ने चुनाव में जीत हासिल की है, जिनका समर्थन नीतीश कुमार ने भी किया था. विपक्ष के खिलाफ जाकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) ने एनडीए कैंडिडेट रामनाथ कोविंद को सपोर्ट किया था. इस चुनाव में बिहार में करीबी मुकाबला रहा. कोविंद को 22,490 वोट मिले, वहीं, यूपीए कैंडिडेट मीरा कुमार को 18,867वोट मिले थे. बता दें कि मीरा कुमार बिहार से सांसद रही हैं वहीं कोविंद यहां गवर्नर थे, जब उन्हें राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here