जयपुर: मंदिर मठों में जमकर पूजापाठ करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरगाह में जियारत भी करते हैं लेकिन अगर माहौल चुनाव का हो तो पूजापाठ, जियारत, इबादत ये सब कुछ और जयदा बढ़ जाता है इसके अलावा इनसभी चीजों का प्रचार सोशल मीडिया पर भी किया जाता है लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर की ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाने के लिए शनिवार को एक चादर भेजी। इस बात की जानकारी के लिए खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ आने वाले दिनों में 807वें उर्स के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए एक चादर सौंपी।’’


 ये भी पढ़ें भारतीय वीर के पराक्रम के बाद बोले पीएम, अब अभिनंदन शब्द का अर्थ ही बदला गया है

अजमेर शरीफ दरगाह के दोनों ‘अंजुमनों’ और अजमेर शरीफ दरगाह कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उन्हें चादर सौंपी।इस प्रतिनिधिमंडल में अजमेर शरीफ दरगाह के ‘अंजुमनों’ और अजमेर शरीफ दरगाह कमेटी के प्रमुख शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने ‘दस्तारबंदी’ से प्रधानमंत्री का स्वागत किया और देश में शांति, सुरक्षा और भाइचारे की दुआ की। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी इस दौरान मौजूद थे।

Adv from Sponsors