नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में देश को संबोधित करते हुए लोगों से कहा की वो डिजिटल पेमेंट बड़े स्टार पर लाये और इसे जनांदोलन बनाएं। पीएम ने कहा कि आज 15 साल के किशोर से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि डिजिटल योजना से जुड़ी इनामी योजनाओं का समापन 14 अप्रैल को होना है। इस मौके पर उन्होंने आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कम से कम 125 लोगों से भीम ऐप को डाउनलोड करने का आग्रह करना चाहिए।
मोदी ने रेडियो पर कहा की डिजिटल करंसी की ओर लोग आगे बढ़ रहे हैं। युवा पीढ़ी मोबाइल फोन से ही डिजिटल पेमेंट की आदी बन रही है। पिछले दिनों शुरू हुईं डिजिधन व्यापारी योजना और लकी ग्राहक योजना को बड़ा समर्थन मिल रहा है। इन स्कीमों से डिजिटल भुगतानों को जनांदोलन बनाने की पहल शुरू हो चुकी है। बात दें की इस स्कीम से अब तक 10,000 लोगों को इनाम मिल चुका है और 150 करोड़ से ज्यादा की रकम बांटी जा चुकी हैं।