यवतमाल: पुलवामा अटैक के बाद देशभर में आक्रोश के बीच महाराष्ट्र की एक रैली में प्रधानमंत्री ने दुश्मनों से निपटने की बात कही है, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यवतमाल की रैली से ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि पुलवामा में आतंकियों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितना छिपने की कोशिश करें, उन्हें सजा जरूर दी जाएगी. पीएम मोदी का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पाकिस्तान की सरजमीं से लगातार नापाक करतूत को अंजाम देने वाले जैश के सरगना मसहूद अजहर के खिलाफ ओसामा बिन लादेन जैसी कार्रवाई की मांग की जा रही है. पीएम मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को भरोसा दिलाया कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.उन्होंने आतंक का मुहंतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों को खुली छूट देने की भी बात कही. पीएम मोदी ने देशवासियों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि जवानों पर भरोसा रखिए, गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा ?
पीएम मोदी ने यहां कहा, ‘मैं जानता हूं कि हम सभी किस गहरी वेदना से गुजर रहे हैं. पुलवामा में जो हुआ, उसको लेकर आपके आक्रोश को मैं समझ रहा हूं. जिन परिवारों ने अपने लाल को खोया है, उनकी पीड़ा मैं अनुभव कर सकता हूं. इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितना छिपने की कोशिश करें, उन्हें सजा जरूर दी जाएगी.’पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सैनिकों में और विशेषकर CRPF में जो गुस्सा है, वो भी देश समझ रहा है. इसलिए सुरक्षाबलों को खूली छूट दी गई है.
कुल मिलाकर देश में आक्रोश के बीच पीएम का ये सन्देश अच्छा जरूर लग रहा है लेकिन अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तब जनता नाराज हो जाएगी क्योंकि यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है जो इस पर राजनीति की जाए.

Adv from Sponsors