दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ शुरू करने के लिए तमिलनाडु की भाजपा अध्यक्ष डॉ. तमिलसाईं सुंदरराजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोबल शांति पुरस्कार 2019 के लिए नामित किया है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए उनके इस नामांकन में लोगों से भी शामिल होने की अपील की है.
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि तमिलसाईं सुंदरराजन के पति प्रोफेसर पी. सुंदरराजन ने भी पीएम मोदी को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया है. इसमें कहा गया है कि दूरदृष्टा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना करोड़ों गरीबों के जीवन को बदलकर रख देगी. इसमें विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों, सांसदों सहित अन्य लोगों से भी पीएम मोदी को नामित करने को कहा गया है.
बता दें कि बीते रविवार को पीएम मोदी ने झारखंड के रांची से ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना –आयुष्मान भारत’ लॉन्च की थी. ये भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत गरीबों का अच्छा और मुफ्त इलाज होगा. अगले वर्ष 31 जनवरी तक किसी भी व्यक्ति को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा सकता है. हर वर्ष सितंबर महीने से इस पुरस्कार के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.
बता दें कि नोबेल पुरस्कार नोबेल फाउंडेशन द्वारा स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में दिया जाता है. यह पुरस्कार चिकित्सा, भौतिकी, रसायन विज्ञान, साहित्य और शांति के लिए दिया जाता है. सबसे पहला नोबल 1901 में नोबल की मौत के पांच वर्ष बाद दिया गया था. अल्फ्रेड नोबल की स्मृति में ही इकोनॉमिक अवॉर्ड बैंक ऑफ स्वीडन की ओर से दिया जाता है. इसकी शुरुआत 1968 में हुई थी.