प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरे दिन भी वाराणसी में मौजूद हैं। यहाँ पर उन्होंने रामनगर से शास्त्री चौक तक 800 मीटर तक का खुली गाड़ी से road show भी किया। पीएम मोदी ने शास्त्री चौक पर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया इतना ही नहीं वे यहां से पैदल ही शास्त्री के पैतृक घर गए।
लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास पर पहुंचे पीएम ने घर में मौजूद शास्त्री जी की सभी तस्वीरे देखीं इसके साथ ही उन्होंने शास्त्री के जीवन पर आधारित भजन का भी आनंद लिया।
यूपी चुनाव का सातवां चरण 40 सीटों पर आठ मार्च को होगा। वाराणसी में आठ सीटें हैं। ये पिंडरा, अजगरा (सु), शिवपुर, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट, सेवापुरी और रोहनिया की सीट शामिल है।
इससे पहले पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे हिंदू विश्वविद्यालय के पास स्थित गड़वाघाट पहुंचे। गड़वाघाट के संतों ने मोदी को रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत किया। गड़वाघाट पहुंच कर मोदी ने पहले पूजी-अर्चना की। पूजा करने के बाद मोदी महंत शरणानंद से मिले और गौसेवा की।