नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : उत्तर प्रदेश के मऊ की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने साउथ की सुपरहिट फिल्म बाहुबली का जिक्र किया इस दौरान उन्होंने बाहुबली फिल्म के चर्चित किरदार ‘कटप्पा’ का भी जिक्र किया।
दरअसल मोदी ने पूर्वांचल में अपनी सहयोगी ओम प्रकाश राजभर की पार्टी भारतीय समाज पार्टी की ताकत को बताने के लिए बाहुबली फिल्म का नाम लिया इस दौरान जमकर तालियाँ बजीं।
प्रधानमन्त्री ने मंच पर छड़ी लेकर खड़े राजभर को लेकर जनता से कहा कि ‘बाहुबली’ फिल्म आई थी और उसमें कटप्पा नाम का किरदार था। और उसने बाहुबली का सबकुछ तबाह कर दिया था।
आगे उन्होंने कहा की इस छड़ी वाले में भी वही दम है जो ‘बाहुबली’ फिल्म के ‘कटप्पा’ में था. पीएम ने कहा कि यह छड़ी नहीं, यह कानून का डंडा है। 11 मार्च को इसकी ताकत दिखाई देगी।’
बीजेपी ने पूर्वांचल को ध्यान में रखते हुए ओम प्रकाश राजभर की पार्टी भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है। इसके तहत उसे 9 सीटें दी गई हैं।