नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवनिर्वाचित पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री इमरान खान से बात करने को लेकर अच्छे संकेत दिए हैं, आपको बता दें कि प्रधनमंत्री ने कहा है कि भारत उनके देश के साथ रचनात्मक और सार्थक बातचीत का आकांक्षी है।
जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण पड़ोसी रिश्तों के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी की इस बात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूद तल्खियां कम हो सकती है और ये दोनों ही देशों के लिए किसी बड़ी ख़ुशी से कम नहीं है.
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से मुक्त दक्षिण एशिया के लिए काम करने की जरूरत पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री ने इमरान खान को भेजे पत्र में कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ रचनात्मक और सार्थक बातचीत करने का आकांक्षी है। इमरान खान ने बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है।