चुनावी सर्गरमियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनवरत अपने यात्रा की फैहरिस्त की बढ़ाते ही चले जा रहे है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की यात्रा के बाद पीएम मोदी अब अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए रवाना हो रहे है.

साथ ही, बताया ये भी जा रहा है कि वे अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को इस चुनावी मौसम के दौरान 2400 करो़ड़ की सौगात दे सकते है. इस दौरान वे अजानगढ़ लिकं रोड़ और बनारस शहर बाबतपुर हवाईअड्डे को जाने वाल चार लेन हाइवे का उद्धाटन करेंगे.

इसके साथ ही पीएम मोदी कोलकाता से चले पहले कंटेनर वेल को भी रिसीव करेंगे. इसके बाद वे जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले वे अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी आए थें और उन्होंने एम्फी थियेटर में जनसभा को संबोधित कर काशीवासियों को उनके क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं की जानकारी दी थी. अपने दो दिन के दौरे में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया था. जिसमें अटल इन्क्यूबशेन सेंटर, नागपुर ग्राम पेयजल योजना के अलाव पूर्वांचल विघुत वितरण निगम लिमिटेड की विभि्न्न परियोजनाएं भी शामिल है.

साथ ही बीएचयू में बनने वाले वेद विज्ञान केंद्र व रीजनल इंस्टीटयूट आफ ऑप्थेल्मोलाजी का शिलान्यास भी किया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here